हिमालयन क्वीन का डिब्बा पानीपत में पटरी से उतरा, हादसे में सभी यात्री सुरक्षित
हिमालयन क्वीन ट्रेन का एक डिब्बा हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार को सुबह पटरी से उतर गया।
नई दिल्ली। हिमालयन क्वीन ट्रेन का एक डिब्बा हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार को सुबह पटरी से उतर गया।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन का डिब्बा दिल्ली-अम्बाला मार्ग पर पानीपत जिले में भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गया।
इस हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
ट्रेन दिल्ली से कालका जा रही थी तभी सुबह छह बजकर 49 मिनट पर उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहें है। हादसे के बाद कई घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा।
ट्रेन के प्रभावित डिब्बे को अलग कर दिया गया है और ट्रेन सुबह आठ बजकर एक मिनट पर घटनास्थल से रवाना हो गई।