PM मोदी बोले- मेरे जितना काम करने में पिछली सरकार को लगते 25 साल
आज महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि है, इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं, यहां पर वो दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे।
नई दिल्ली। आज महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि है, इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं, यहां पर वो दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां उन्हें कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना है।
दांडी जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सूरत में विनस अस्पताल का उद्घाटन किया और सूरत में एयरपोर्ट के टर्मिनल की नींव रखी। सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ 25 लाख मकान बनाए, लेकिन हमारी सरकार ने काफी कम समय में 1 करोड़ से अधिक घर बनवाए हैं। उन्होंने दावा कि मेरे जितना काम करने में पिछली सरकार को 25 साल लग जाते।
एयर-कनेक्टिविटी के साथ-साथ ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए लोगों को बड़े शहरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इतने बड़े देश में पासपोर्ट देने वाले सिर्फ़ 80 थी, जो अब बढ़कर 400 से अधिक हो चुका है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/OUzIqoSVUf pic.twitter.com/M0IhblbqEz
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे, जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है। इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था।
आज उड़ान योजना ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन मार्किट में शामिल करने में बड़ी मदद की है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/OUzIqoSVUf pic.twitter.com/vgPU6Y8iJ5
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
पीएम मोदी के छात्रों से संवाद के लिए प्रधानमंत्री के लिए एक खास स्टेज तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री यहां रिवॉल्विंग स्टेज पर खड़े होकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इस स्टेज पर खड़े होकर न सिर्फ पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे, बल्कि लोगों के सवालों के जबाब भी देंगे।
बता दें कि इस महीने में प्रधानमंत्री का गुजरात में ये दूसरा दौरा है। इससे पहले पीएम वाइब्रेंट गुजरात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने गृह राज्य आए थे।