पाकिस्तान के सांसद रमेश बंकवानी पहुंचे कुंभ, PM नरेंद्र मोदी से करेंगे ये अनुरोध
पाक सांसद ने कहा, ‘मैं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलूंगा। मैं निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी से शांति की दिशा में आगे बढ़ने का अनुरोध करूंगा क्योंकि पाकिस्तान सरकार भी शांति और प्रगति चाहती है।’
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा आतंकी हमले के बाद बने तनाव के बीच पाकिस्तान के सांसद रमेश कुमार बंकवानी शुक्रवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचे।
आपको बता दें कि रमेश कुमार बंकवानी इससे पहले भी कुंभ आ चुके हैं। यहां पहुंचने पर रमेश ने कहा कि, ‘मैं एक मध्यस्थ के रूप में दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हूं।’
पाक सांसद रमेश ने कहा कि ‘मैं एक मध्यस्थ के रूप में दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हूं।’ बंकवानी ने कहा, ‘मैं केंद्र और राज्य सरकारों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि मैं यहां कई बार आया हूं लेकिन जिस तरह से वे कुंभ मेले का आयोजन अनुशासन के साथ कर रहे हैं वह सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान दोनों शांति और विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’
Ramesh Kumar Vankwani, Member of Pakistan Parliament visits #KumbhMela2019 in Prayagraj: I want to congratulate the govt of India for the way Kumbh is being conducted this time with discipline. I have been here numerous times before but this time I have been called by the govt pic.twitter.com/xmKAEoabNa
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2019
पाक सांसद ने कहा, ‘मैं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलूंगा। मैं निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी से शांति की दिशा में आगे बढ़ने का अनुरोध करूंगा क्योंकि पाकिस्तान सरकार भी शांति और प्रगति चाहती है।’
Ramesh Kumar Bankwani, Member of Pakistan Parliament: Tomorrow I’ll be surely meeting MEA Sushma Swaraj & PM Narendra Modi. I’ll request them that we should move forward towards peace. I have asked (Pak) establishment&govt and they also don’t want such situations to be created pic.twitter.com/tCxSCc2Qdo
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2019
बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पाक सांसद रमेश का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं बल्कि 191 देशों के प्रतिनिधि भारत आए हैं।