newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले महाकाल मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के चलते लिए बड़ा फैसला, प्री-बुकिंग वाले ही कर पाएंगे दर्शन

शिव मंदिरों में कल काफी भीड़ देखने को मिलेगी। लेकिन कोरोना काल में भीड़ होने से खतरा है। जिसे लेकर महाकाल मंदिर (Mahakal temple) प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है।

उज्जैन। पूरे देश में कल यानी 10 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) मनाई जाएगी। ऐसे में शिव शंभू के भक्त इस दिन दर्शन करने के लिए भगवान शिव के मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाएंगे। शिव मंदिरों में कल काफी भीड़ देखने को मिलेगी। लेकिन कोरोना काल में भीड़ होने से खतरा है। जिसे लेकर महाकाल मंदिर (Mahakal temple) प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे। जिससे प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक महाकाल मंदिर काफी भीड़ हो जाएगी। जिसे नियंत्रित करने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं।

mahakaleshwar temple

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग करानी होगी। तभी वो इस दिन दर्शन कर पाएंगे। महाकाल के दर्शन सिर्फ वही कर पाएगा जिन्होंने प्री-बुकिंग करा रखी है। महाशिवरात्रि के मौके पर कोरोना से बचने के लिए दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है।

ujjain mahakal

जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई है सिर्फ वो ही दर्शन कर पाएंगें। इस बारे में कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने अपना बयान दिया है। जिसके मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर में आना होगा। मोबाइल नंबर व पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन अथवा प्री-बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।