News Room Post

Astrological Upay For Breaking Fast: गलती से टूट गया है नवरात्रि का व्रत, घबराएं नहीं मां भगवती के ये उपाय कम करेंगे परेशानी

नई दिल्ली।आज नवरात्रि का दूसरा दिन है, यानी आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। मां ब्रह्मचारिणी को अपने नियम और आचरण के लिए पूजा जाता है। नवरात्रि में मां के व्रत सभी रखते हैं लेकिन कई बार होता है कि भूख सहन नहीं होती है या गलती से कुछ गलत खा लेते हैं। ऐसे में व्रत खंडित हो जाता है। व्रत खंडित होने पर मन में बहुत सारे सवाल आ जाते हैं कि कहीं कुछ बुरा न हो जाए, या पाप ने लगे। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं, जिसे व्रत खंडित होने जाने पर आप कर सकते हैं।

1. अगर आपका व्रत कुछ खाने और पीने से खंडित हुआ है तो आप उस चीज का दान करें,जिसकी वजह से आपका व्रत खंडित हुआ है। माना जाता है, जिस चीज का दान करते हैं वह दान 100 दानों के बराबर होता है और पवित्र होता है।

2. अगर आपका व्रत पानी पीने से टूटा है, तो उसके लिए आपको जल का दान करना होगा। आप मीठा पानी दान कर सकते हैं या पक्षियों को पानी पिला सकते हैं। इससे आपको व्रत का दोगुना फल मिलेगा।


3. अगर आपका व्रत टूट गया है और आप दान नहीं कर पा रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। व्रत खंडित हो जाने पर आप हवन कर सकते हैं। आप जिस भी भगवान को मानते हैं, उसके नाम का छोटा सा हवन अपने घर में कराए। हवन के बाद आप व्रत को दोबारा शुरू कर सकते हैं और अपनी गलतियों की माफी मांग सकते हैं।


4. अगर आपका व्रत खंडित हो गया है तो आप व्रत को दोबारा शुरू कर सकते हैं। इसके लिए भगवती के सामने माफी मांगे और 108 बार ओम एम हीम क्लीम चामुंडायै विच्चे का जाप करें।

5. व्रत के खंडित होने पर आप मां भगवती की माला का जाप 11 बार या 21 बार भी कर सकते हैं और मां के सामने अपनी गलती की क्षमा मांगे।

 

Exit mobile version