नई दिल्ली। अच्छी नौकरी की कामना हर किसी के मन में होती है लेकिन उसके लिए पहले इंटरव्यू को क्रेक करना जरूरी होता है। कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद भी इंटरव्यू में सफलता नहीं मिल पाती है लेकिन अगर आप इंटरव्यू पर जाने से पहले कुछ उपाय और मंत्रों का जाप कर लेंगे तो आपका इंटरव्यू 100 फीसदी क्रेक हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि वो ज्योतिष उपाय कौन से हैं, जिससे आप सरकारी से लेकर प्राइवेट इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं।
1. भगवान हनुमान का मंत्र- भगवान हनुमान का मंत्र आपको इंटरव्यू में सफलता दिलाने में मदद करेगा। इसके लिए आपको इंटरव्यू पर जाने से पहले इसका जाप करना होगा, या उसे सुनना होगा।
मंत्र- ” ॐ दक्षिण मुखाय पंचमुख हनुमते कराल वदनाय नरसिम्हा ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रेत दमनाय स्वाहा
2. इंटरव्यू पर जाने के लिए हल्के रंगों का चुनाव करें। आप पीला, ऑरेंज, जैसे कलर का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन काला, बैंगनी नीला कलर न पहने। इसके अलावा घर से बाहर निकलने से पहले गुड़ का छोटा सा टुकड़ा खाकर जाए, जिससे सफलता मिलने में आसानी होगी।
3. इंटरव्यू पर जाने से पहले एक काली मिर्च भगवान शिव पर चढ़ाए और दूसरी काली मिर्च घर की चौखट पर रख दें। घर से निकलते वक्त चौखट पर रखी काली मिर्च पर पैर रख कर निकलें। इससे परिणाम शुभ मिलेंगे।
4. इंटरव्यू पर जाने से पहले अपनी अनामिका उंगली को माथे के बीचों- बीच लगाएं और ओम वकाय नम: का जाप करें, इससे आपका इंटरव्यू लेने वाला शख्स पहले ही प्रभावित हो जाएगा।
5. इंटरव्यू वाले दिन सुबह नहा-धोकर 27 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इसके साथ भगवान को सिर्फ बेसन का लड्डू भोग लगाएं और उसी लड्डू को प्रसाद की तरह ग्रहण भी करें। इससे इंटरव्यू में लाभ होगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।