News Room Post

Astrology Upay For Mobile: बाथरूम में फोन ले जाने वाले हो जाए सावधान, परेशान कर सकते हैं ये दो बड़े ग्रह

Astrology Upay For Mobile: तो अगर आप भी कुछ ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये किसी न किसी रूप से आपको प्रभावित करेगा। बाथरूम का वास्तु में अहम रोल माना गया है, जो घर की नकारात्मकता को अपनी तरफ खींचता है।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ऐसी चीज बन चुका है, जिसके बिना किसी का हर पाना मुश्किल हो गया है। उठते- बैठते, खाते-पीते लोगों को फोन चाहिए। लोग क्या आजकल बच्चे भी बिना फोन देखे खाना नहीं खाते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों की आदत होती है कि वो फोन को बाथरूम में भी लेकर जाते हैं,जो बहुत गलत है। ऐसा करने से आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप ऐसा करते हैं तो क्या-क्या परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।


1. फोन को बाथरूम में ले जाने वाले लोगों को स्क्रीन से जुड़ी परेशानियां होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बुध ग्रह प्रभावित होता है। जब बुध ग्रह प्रभावित होता है तो नाखून टूटने लगते हैं, बाल हद से ज्यादा झड़ते हैं और स्क्रीन से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं।

2. फोन को बाथरूम में ले जाने वाले से राहु भी प्रभावित होता है। अगर राहु प्रभावित होता है तो नींद से जुड़ी समस्या होने लगती है। ऐसे में जातक को नींद कम आती है, बुरे सपने आते हैं। सपने में ज्यादातर गंदी चीजें दिखती हैं।


3. फोन एक लग्जरी चीज है और अगर आप उसे बाथरूम जैसी गंदी जगह पर ले जाते हैं तो आपका शुक्र प्रभावित होगा। इससे लाइफ से लग्जरी खत्म होगी, धन की कमी होगी और आप चाहकर भी पैसा नहीं जुटा पाएंगे।

4. फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज का इस्तेमाल बाथरूम में करने वास्तु दोष भी बिगड़ता है और पूरे घर में क्लेश की संभावना बनी रहती है।

तो अगर आप भी कुछ ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये किसी न किसी रूप से आपको प्रभावित करेगा। बाथरूम का वास्तु में अहम रोल माना गया है, जो घर की नकारात्मकता को अपनी तरफ खींचता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version