Uttarakhand Kumbh 2021: दूसरा शाही स्नान आज, श्रद्धालुओं ने किया हर की पौड़ी में स्नान

Uttarakhand: आज दूसरा शाही स्नान है। इस खास मौके पर हर की पौड़ी में श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

Avatar Written by: April 12, 2021 9:40 am
shahi snan

नई दिल्ली। हरिद्वार में कुंभ (Uttarakhand Kumbh 2021) मेला चल रहा है। हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत अधिक महत्व होता है, विशेषकर इस मेले में शाही स्नान का। शाही स्नान पर भक्तों का तांता लग जाता है। आज दूसरा शाही स्नान है। इस खास मौके पर हर की पौड़ी में श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसके चलते यहां कोविड नियम तार-तार हो गए हैं।

shahi snan

निरंजनी अखाड़े के साधुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया।

महाकुंभ के दूसरे ‘शाही स्नान’ में निरंजनी अखाड़े के साधुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया।

महाकुंभ के दूसरे ‘शाही स्नान’ में जूना अखाड़े के साधुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया।