Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार आज, देशभर से आई श्रद्धालुओं की पूजा करते हुए तस्वीरें

Sawan 2021: सावन का महीना शुरु हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है। जिसका काफी महत्तव है। ऐसे में इस खास मौके पर देश में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिरों में सुबह से पहुंच चुके हैं।

वर्षा खरखोदिया Written by: July 26, 2021 11:23 am

नई दिल्ली। सावन का महीना शुरु हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है। जिसका काफी महत्तव है। ऐसे में इस खास मौके पर देश में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिरों में सुबह से पहुंच चुके हैं। देश भरे के हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें लोग शिव मंदिरों में उमड़ पड़े हैं।

sawan 2021

उत्तर प्रदेश में सावन के पहले दिन सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की।

उत्तर प्रदेश में सावन के पहले दिन सोमवार को वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया।

उत्तराखंड में सावन के पहले दिन सोमवार को हरिद्वार के “दक्ष महादेव मंदिर” में श्रद्धालुओं ने पूजा की। एक व्यक्ति ने बताया, “सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है।”

उत्तर प्रदेश में सावन के पहले दिन सोमवार को वाराणसी के “काशी विश्वनाथ मंदिर” में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। एक श्रद्धालु ने बताया, “दर्शन तो बहुत अच्छा हुआ। प्रशासन की लापरवाही की वजह से बिना मास्क लगाए लोग भी दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस तरह की लापरवाही कोरोना के वक्त ठीक नहीं है।”