newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshaya Tritiya 2022: जानिए अक्षय तृतीया पर क्या करें क्या नहीं?, ताकि मिल सके मां लक्ष्मी की पूरी कृपा

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मांगलिक कार्य को करने के लिए ये दिन काफी शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने और दान पुण्य करने से समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

नई दिल्ली। देश में मनाए जाने वाले कई त्योहारों और व्रतों में से एक प्रमुख पर्व अक्षय तृतीया कल यानी 3 मई को है। इसे ‘समृद्धि का त्योहार’ माना जाता है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मांगलिक कार्य को करने के लिए ये दिन काफी शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने और दान पुण्य करने से समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, कई चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें इस दिन करने से बचना चाहिए, तो आइये बताते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें इस दिन करके आप दोगुना फल पा सकते हैं और ऐसे कौन से काम हैं, जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

अक्षय तृतीया पर कौन से काम करने चाहिए

1. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन विशेष रूप से स्नान, जप, तप और दान करना काफी शुभ होता है। ऐसा करने से जाने-अनजाने में हुए पापों से छुटकारा मिलता है।

2.अक्षय तृतीया पर तुलसी के पौधे को जल की जगह दूध अर्पित करना चाहिए इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। तुलसी की पूजा करते समय उन्हें मिठाई का भोग लगाकर घी का दीपक जलाएं।

3.इस दिन भगवान विष्णु के दशावतार की कथा पढ़ने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा रामचरितमानस का पाठ करना भी काफी शुभ होता है।

4.अक्षय तृतीया के अवसर पर आप जल से भरा तांबे या मिट्टी का कलश दान करने से जीवन में धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही नवग्रह की शांति भी प्राप्त होती है।

5.अनाजों में से सबसे पुराना अनाज माना जाने वाले जौं को सोने के बराबर ही समझा जाता है। इसलिए इस दिन जौं का दान करने व्यक्ति का भाग्य उदय होता है और बैकुंठ की प्राप्ति का योग बनता है।

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम

1.अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले सभी कामों को पूरे मन से करना चाहिए। इस दिन बेमन से किए गए किसी भी काम का फल नहीं मिलता है, इसलिए ऐसे कामों से बचना चाहिए।

2.हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया पर घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं होना चाहिए। अंधेरे स्थान पर दीपक जलाएं, साथ ही घर के मुख्य द्वार पर भी एक दीपक जलाकर रखें।

3.भगवान विष्णु और लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा कदापि न करें, जैसा कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की अलग पूजा की जाती है।

4.अक्षय तृतीया के दिन घर पर आए किसी भी जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। बल्कि अन्न, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।