
नई दिल्ली। देशभर में कल यानी 14 मार्च को हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई होली खेलने को लेकर उत्साहित है। होली के दिन लोग रंग बिरंगे रंगों के रंग में जाना चाहते हैं। मगर ज्योतिष के अनुसार होली के दिन इस साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है। चंद्रग्रहण को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं, जैसे चंद्रग्रहण कितने बजे लगेगा और कब खत्म होगा, चंद्रग्रहण के दौरान होली खेली जाएगी या नहीं, इसका क्या प्रभाव होगा? आइए आपकी इन सब शंकाओं का विस्तार से निवारण करते हैं।
चंद्रग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक चलेगा। वैसे तो चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है लेकिन अच्छी बात यह है कि साल का यह पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल के नियम भी लागू नहीं होंगे। इस प्रकार से चंद्र ग्रहण का होली के त्योहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। चंद्र ग्रहण के दौरान खाने पीने या पूजा पाठ आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा क्योंकि इसका प्रभाव यहां नहीं पड़ रहा है। वहीं गर्भवती महिलाओं को इस चंद्रग्रहण पर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ग्रहण को लेकर ये हैं मान्यताएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान खाना पीना नहीं चाहिए। मान्यता है कि ग्रहण का प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर सबसे ज्यादा पड़ता है इसलिए उनको इस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करने की भी मान्यता है ताकि खराब किरणों का प्रभाव कट जाए। 14 मार्च को पड़ने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के आंशिक भाग पर, प्रशांत व अटलांटिक महासागर, उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया-अफ्रीका के कुछ हिस्सों दिखेगा।