newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy New Year 2022: नए साल से पहले जरूर कर लें ये काम, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Happy New Year 2022: आज 31 दिसंबर है और एक दिन बाद नया साल यानी 2022 की शुरूआत हो जाएगी। हर कोई नए साल की शुरूआत से पहले पहले दिन रात को इसका जश्न मनाते हैं। लोग गाते हैं, नाचते हैं और अपने खास लोगों फिर चाहे वो परिवार के हों या फिर दोस्त उनके साथ मिलकर नए साल की शुरूआता करते हैं।

नई दिल्ली। आज 31 दिसंबर है और एक दिन बाद नया साल यानी 2022 की शुरूआत हो जाएगी। हर कोई नए साल की शुरूआत से पहले पहले दिन रात को इसका जश्न मनाते हैं। लोग गाते हैं, नाचते हैं और अपने खास लोगों फिर चाहे वो परिवार के हों या फिर दोस्त उनके साथ मिलकर नए साल की शुरूआता करते हैं। हर कोई नए साल (New Year 2022) की शुरूआत के साथ ही ये दुआ करता है कि उसका आने वाला साल खुशियों से भरा रहे। उसे पूरे साल सभी भी किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़े। हर व्यक्ति के जीवन में आज पैसों की अहमियत काफी बढ़ गई है। ऐसे में हर कोई यहीं चाहता है कि कभी भी उसे पैसों की तंगी का सामना न करना पड़े। अगर आप भी यही चाहते हैं आज हम आपको अपने इस लेख में बताए कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करने के बाद पूरे साल आपके जीवन में खुशियां बनी रहे और मां लक्ष्मी की कृपा से आपको कभी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा…

ganesh

घर की साफ-सफाई

नए साल की शुरूआत से पहले हर किसी को अपने घर की सफाई अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए। खास तौर पर घर का मुख्य दरवाजे को साफ रखना चाहिए और उस पर स्वास्तिक जरूर बनाएं।

गणेश जी के मंदिर जाएं

नए साल के पहले दिन आपको घर के मंदिर और पूरे घर की सफाई करनी चाहिए। मंदिर में मौजूद टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा देना चाहिए। नए साल के पहले दिन भगवान गणेश के मंदिर जरूर जाएं। भगवान गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और बाद में उस प्रसाद को गरीबों में बांट दें।

पूजा की सुपारी रखें

पूजा की सुपारी गैरी-गणेश का रूप माना जाता है। इस सुपारी को तिजोरी या उस स्थान पर रखना चाहिए जहां पर पैसे रखें जाते हैं। इससे उस स्थान पर गणेश और लक्ष्मी का वास होता है और आपको कभी पैसों की समस्या नहीं होती।

तुलसी या मनी प्लांट

नए साल की शुरूआत से पहले आपको घर में किसी इंडोर प्लांट को लगाया चाहिए। आप या तो तुलसी या फिर मनी प्लांट का पौधा भी घर में लेकर आ सकते हैं।

लाफिंग बुद्धा

नए साल के मौके पर अगर आप कुछ में लाने की सोच रहे हैं तो आप लाफिंग बुद्धा भी लेकर आ सकते हैं। लाफिंग बुद्धा हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखा जाना चाहिए। इसे घर में रखने से कभी भी पैसों से जुड़ी परेशानी नहीं होती।

money

खाली ना रहे पर्स-तिजोरी

कभी भी साल के पहले दिन आपको अपने पर्स, बटुए या फिर तिजोरी को खाली न रखें। हमेशा पर्स में थोड़ा पैसां जरूर रखें। खाली पर्स या तिजोरी अशुभ मानी जाती है। इस बात का भी ख्याल रखें कि तिजोरी या अलमारी के पास इत्र या झाड़ू भी नहीं रखना चाहिए।