Sakat Chauth 2021: यहां जानें कब है सकट चौथ और शुभ मुहूर्त

इस साल सकट चौथ (Sakat Chauth 2021) 31 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सकट चौथ का काफी महत्व है। कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली सकट की अलग मान्यता है।

Avatar Written by: January 25, 2021 4:06 pm

नई दिल्ली। इस साल सकट चौथ (Sakat Chauth 2021) 31 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सकट चौथ का काफी महत्व है। कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली सकट की अलग मान्यता है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसके बाद भगवान गणेश का पूजन भी करती हैं।

सकट चौथ शुभ मुहूर्त

सकट चौथ इस बार 31 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन पूजा का शुभ मुहुर्त शाम 8 बजकर 24 मिनट से 1 फरवरी शाम 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

सकट चौथ पूजा विधि

इस दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहन निर्जला व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन भगवान गणेश के साथ चंद्र देव की भी पूका करनी चाहिए। माताएं इस दिन निर्जला व्रत रख रात में चन्द्रमा देख कर अपना व्रत पूरा करते हैं। पूजा के बाद माताएं दूध और शकरकंद खाकर अपना व्रत खोलती हैं।