newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Year 2022 Vastu Tips: घर में कंगाली और दरिद्रता लाती हैं ये 10 चीजें, नए साल की सफाई में करें बाहर

New Year 2022 Vastu Tips: कई लोग नए साल पर अपने घर को सजाने के लिए चीजें लाते हैं लेकिन कई बार हमारे घर में ऐसी चीजें पड़ी हुई होती है जिनका न तो हम इस्तेमाल करते हैं और न ही उनपर हमारा ध्यान जाता है। ये चीजें घर और वहां रहने वाले लोगों की बरकत को रोक देती है।

नई दिल्ली। नया साल हर किसी ने नई उम्मीदें, नए संपल्प लेकर आता है। एक तरह से देखा जाए तो नए साल का जश्न किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर कोई नए साल की शुरू पार्टी-नाच-गाने के साथ करते हैं। कई लोग नए साल पर अपने घर को सजाने के लिए चीजें लाते हैं लेकिन कई बार हमारे घर में ऐसी चीजें पड़ी हुई होती है जिनका न तो हम इस्तेमाल करते हैं और न ही उनपर हमारा ध्यान जाता है। ये चीजें घर और वहां रहने वाले लोगों की बरकत को रोक देती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कौन सी हैं वो चीजें जिन्हें आपको नए साल में घर से बाहर कर देनी चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम

अक्सर लोग घरों में जब कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खराब हो जाता है, तो उसे कबाड़ में बेचने की बजाय वैसे ही किसी कोने में पड़ा हुआ छोड़ देते हैं। फिर ये सामान कई सालों तक ऐसे ही घरों में सड़ता रहता है। अगर आपके भी घर में ये चीजें रखी हुई हैं तो नए साल की शुरूआत से पहले इन्हें बाहर कर दें। ये सामान घर में रहने वालें सभी लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है।

खंडित मूर्तियां

घर में सबसे पविक्ष स्थान उस जगह को माना जाता है जहां पर पूजा स्थल होता है लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे घर पर परेशानियां आने लगती है। घर में आ रहे संकटों का एक कारण आपके मंदिर में मौजूद टूटी हुई मूर्तियां होता है। अक्सर लोग टूटी हुई मूर्तियों को फैंकने की बजाय उन्हीं की पूजा करते रहते हैं जो कि गलत है। टूटी या खंडित मूर्तियां घर में रखना अशुभ माना जाता है ऐसे में कभी भी मंदिर में खराब हो चुकी मूर्तियों को स्थान न दें।

खराब घड़ी

हमारे जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। जैसे घड़ी हमें सही समय दिखाती है वहीं बंद हो चुकी या फिर खराब घड़ी हमें गलत समय दिखाती है। कहा जाता है घर में बंद हो चुकी या फिर खराब हुई घड़ी को रखा जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में अगर आपके भी घर में बंद या खराब घड़ी रखी हुई है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें।

फटे जूते-चप्पल

नए साल की शुरूआत से पहले हर कोई घर की सफाई करता है। लेकिन कई बार हम खराब और फटे हुए जूते-चप्पलों को फैंकने की बजाय उन्हें वैसा ही पड़ा छोड़ देते हैं। जो कि नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं। फटे जूते-चप्पलों को घर में रखने से पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में नए साल से पहले इन्हें घर से जरूर बाहर निकालें।

कांच का टूटा हुआ सामान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी टूटा या चटका हुआ कांच नहीं रखना चाहिए। कांच का खराब हो चुका सामान रखना बेहद अशुभ है। इससे व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है साथ ही मानसिक तनाव और परेशानियां भी बनी रहती है।

टूटा हुआ फ्रेम

टूटा हुआ फोटो फ्रेम भी घर पर रखना अशुभ माना जाता है। अगर आपके भी घर पर टूटा या चटका हुआ फोटो फ्रेम रखा हुआ है तो उसे बाहर निकाल दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे खराब सामान घर में रखने से दरिद्रता बढ़ती है।

बिजली का तार

अक्सर लोग घर की वायरिंग खराब होने पर बिजली के बचे हुए तारों को संभालकर रख लेते हैं.। वास्तु में बिजली का खराब या बचे हुए तारों को घर में रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में इन्हें घर में जगह न दें।

मुख्य दरवाजा

घर के मुख्य द्वार यानी दरवाजे को हमेशा और स्वच्छ रखना चाहिए। कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के पास गंदगी नहीं रखनी चाहिए। कहते हैं घर का दरवाजा जितना साफ होता है उतनी ही घर में खुशहाली रहती है।

मकड़ी के जाले

घर में जाले- घर में कभी भी जाले नहीं लगे होने चाहिए। अगर आप घर की सफाई करने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि कहीं भी मकड़ी के जाले न लगे हों।