Vinayaka Chaturthi 2020 : जानिए कब है विनायक चतुर्थी, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

Vinayaka Chaturthi 2020 : इस साल विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) 20 सितंबर को पड़ रही है। इस बार विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) और भी ज्यादा खास है क्योंकि यह विनायक चतुर्थी अधिक मास (Adhik Maas) में पड़ रही है।

Avatar Written by: September 19, 2020 5:27 pm
ganesh chaturthi

नई दिल्ली। इस साल विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) 20 सितंबर को पड़ रही है। इस बार विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) और भी ज्यादा खास है क्योंकि यह विनायक चतुर्थी अधिक मास (Adhik Maas) में पड़ रही है। जिसमें भगवान गणेश की पूजा करने से कई गुना लाभ की प्राप्ति होती है। विनयाक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) की पूजा की जाती है।

ganesh

माना जाता है कि जो भी व्यक्ति विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करता है। उसके जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं और उसे जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे विनायक चतुर्थी तिथि पर पूजा कर सकते हैं।

विनायक चतुर्थी तिथि

विनायक चतुर्थी 2020 शुभ मुहर्त प्रारम्भ 20 सितंबर की सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर

विनायक चतुर्थी समाप्त 21 सितम्बर की रात 02 बजकर 26 मिनट पर

ganesh fiii

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

– विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करने वाले व्यक्ति को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए।

– इसके बाद एक साफ चौकी को लेकर उस पर गंगाजल छिड़क कर हरे रंग का वस्त्र बिछाएं।

– कपड़ा बिछाने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

– इसके बाद कलश की स्थापना करें और उस कलश में जल भरकर गंगाजल, एक सुपारी ,एक सिक्का डालें और उसके बाद उस पर आम के पत्ते रखकर उसे ढंक दें और उसके ऊपर नारियल स्थापित करें।

– कलश की स्थापना करने के बाद भगवान गणेश का कुमकुम से तिलक करें। उन्हें सिंदूर, फूल, फल, वस्त्र नैवेद्य और दूर्वा अर्पित करें।

– इसके बाद भगवान गणेश की षोडशोपचार पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें।

– मंत्र जाप करने के बाद श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ भी करें।

– इसके बाद भगवान गणेश की धूप व दीप से आरती उतारें।

– भगवान गणेश की आरती उतारने के बाद उन्हें लड्डूओं का भोग लगाएं।

– अंत में पूजा में हुई किसी भी प्रकार की गलती के लिए क्षमा याचना करें और लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण करें।