newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2020 मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर और मर्सिडीज एएमजी C63 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

दुनिया की लग्जरी कार में से एक मर्सिडीज ने आज भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। पहला 2020 मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर और दूसरा 2020 मर्सिडीज एएमजी C63 है। महामारी के चलते इन दोनों कारों वर्चुअल लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली। दुनिया की लग्जरी कार में से एक मर्सिडीज ने आज भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। पहला 2020 मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर और दूसरा 2020 मर्सिडीज एएमजी C63 है। महामारी के चलते इन दोनों कारों वर्चुअल लॉन्च किया गया है।

मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर

कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.48 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं इस कार के साथ 97,000 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज है।

वहीं मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर में इंजन और पावर की बात की जाए तो 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। एएमजी स्टीयरिंग व्हील, एएमजी ड्राइविंग मोड्स, ESP सेटिंग्स के साथ यूनिक 9 स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो एएमजी जीटी आर 318 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।

मर्सिडीज एएमजी C63

मर्सिडीज एएमजी C63 की कीमत की बात की जाए तो 1.33 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ 97,000 रुपये का तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज उपलब्ध है।

वहीं  पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो C 63 Coupe में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 476PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन यूनिक 9 स्पीड MCT गियरबॉक्स से लैस है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 250 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।