newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fiat का 2030 तक ईवी-ओन्ली ऑटोमेकर बनने का प्लान

ऑटोमोटिव कम्पनी फिएट ने कहा है कि उसका प्लान खुद को 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण तक सीमित कर लेने का है।

रोम। ऑटोमोटिव कम्पनी फिएट (Fiat) ने कहा है कि उसका प्लान खुद को 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण तक सीमित कर लेने का है। कम्पनी ने यह भी कहा है कि वह 2025 के बाद कम्बशन इंजन वाले वाहनों को हटाना शुरू कर देगी।

electric vehicle

इनगैजेट ने फिएट के सीईओ ओलीवर फ्रांकोइस के हवाले से लिखा है, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बाजार में इलेक्ट्रिक कारें लेकर आएं और यह सुनिश्चित करें कि इनकी कीमत कम्बशन इंजन वाली कारों से अधिक ना हो। 2025 से 2030 हमारे लिए काफी अहम होगा क्योंकि इस दौरान हम पूरी तरह इलेक्ट्रिक ओन्ली होने की ओर अग्रसर होंगे और यह हमारे लिए बहुत बड़ा बदलाव होगा।”

फिएट ने हाल ही में अपनी 500 सिटी कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन कुछ इलाकों में जारी किया है। फिएट आने वाले समय में ईवी को सर्वमान्य बनाने के लिए चार्जिग इंफ्रास्टक्चर पर काम करना चाहती है।

electric vehicle

फिएट के अलावा मिनी, वोल्वो और फोर्ड (कम से कम यूरोप में) 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने की ओर अग्रसर हैं। होंडा ने इसके लिए 2040 का टाइमलाइन लखा है।