Maruti Finance: सिर्फ इतने की डाउनपेमेंट पर फाइनैंस कराएं Maruti Swift, आज ही बुक करें ये धाकड़ कार, जानें किस्त और ब्याज की पूरी डिटेल

Maruti Finance: स्विफ्ट 4 ट्रिम लेवल के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 9 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इन सभी वैरिएंट्स की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 5 सीटर ये हैचबैक मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

Avatar Written by: July 23, 2022 2:53 pm

नई दिल्ली। भारत में पिछले महीने मारुती सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की 16 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी है और यह वैगनआर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट 4 ट्रिम लेवल के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 9 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इन सभी वैरिएंट्स की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 5 सीटर ये हैचबैक मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस शानदार कार को आप महज एक लाख रुपये तक की डाउनपेमेंट पर फाइनैंस करा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं लोन और ब्याज की पूरी डिटेल।

Maruti Swift LXI Loan EMI Downpayment

स्विफ्ट एलएक्सआई मारुति स्विफ्ट की बेस वेरिएंट है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 6.50 लाख रुपये है। अगर आप एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर इस कार को फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 9.8 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट पर 5,50,114 रुपये कार लोन मिल जाएगा। लोन लेने के बाद अगले 5 साल तक आपको हर महीने 11,634 रुपये किस्त के दौर पर भरने पड़ेंगे। स्विफ्ट के इस बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर 5 साल में आपको लगभग डेढ़ लाख रुपये तक का ब्याज देना पड़ जाएगा।

Maruti Swift VXI Loan EMI Downpayment

मारुति स्विफ्ट के सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल स्विफ्ट वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 6.82 लाख रुपये और ऑन-रोड ये 7.67 लाख रुपये में आ जाती है। अगर आप एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर इस कार को फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 6,67,594 रुपये कार लोन मिल जाएगा। लोन लेने के बाद अगले 5 साल तक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से हर महीने आपको 14,119 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। स्विफ्ट वीएक्सआई फाइनैंस कराने पर 5 साल में आपको लगभग 1.8 लाख रुपये ब्याज पड़ जाएगा।