newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ह्यूंदै चेन्नई प्लांट में फिर से शुरू करेगी काम, इन नियमों का होगा पालन

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपने चेन्नई स्थित प्लांट को फिर से शुरू कर रही है। कंपनी 6 मई, 2020 से प्रोडक्शन का काम शुरू करेगी।

नई दिल्ली। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपने चेन्नई स्थित प्लांट को फिर से शुरू कर रही है। कंपनी 6 मई, 2020 से प्रोडक्शन का काम शुरू करेगी। इस दौरान सेफ्टी को लेकर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।

भारतीय बाजार में दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी आने वाले हफ्तों में कार प्रोडक्शन के लिए सभी जरूरी काम कर रही है। इस दौरान सेफ्टी को लेकर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। देश की सरकार द्वारा अर्थव्यस्था को कुछ स्तर पर फिर से चालू रखने के लिए लॉकडाउन में कुछ राहत देने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।

hyundai

गौरतलब है कि सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में राहत देने की घोषणा की है, जिन्हें ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया। कार निर्माता कंपनी इस महीने करीब 12,000 से 13,000 यूनिट्स बनाने के बारे में सोच रही है।

hyundai

कंपनी ने इस बारे में बताया कि ”कंपनी ने 6 मई, 2020 से इरुंगट्टुकोट्टई बेस्ड प्लांट में काम को फिर से शुरू करने का प्लान बनाया है, वहीं इस दौरान सरकारी अधिकारियों द्वारा तय गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के तौर पर हुंडई ने अपने कर्मचारियों के भले के लिए प्लांट के अंदर सभी चीजों को पूरी तरह से सेफ और सैनिटाइज करने के लिए जरूरी प्लान बनाए हैं। हुंडई केंद्र और राज्य सरकारों के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा तय की गई सेफ्टी गाइडलाइंस को पूरी तरह मानने के साथ काम करेगी।”