newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अगर आप हैं कारों के शौकीन तो इस महीने ये गाड़ियां बाजार में मचाने वाली है धमाल

ऑटो सेक्टर में कई कार कंपनियों ने 2020 में अच्छी बिक्री भी की। उनकी गाड़ी की डिमांड भी ज्यादा रही। लेकिन 2021 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे बेहतरी आने की उम्मीद है। अब भारत की सड़कों पर कई कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियों के साथ उतरने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली। कोरोना के प्रसार के साथ ही जिस तरह से लॉकडाउन और अनलॉक के बाद ऑटो सेक्टर को आर्थिक मार झेलनी पड़ी है। इससे धीरे-धीरे अब ऑटो सेक्टर ऊबर रहा है। हालांकि ऑटो सेक्टर में कई कार कंपनियों ने 2020 में अच्छी बिक्री भी की। उनकी गाड़ी की डिमांड भी ज्यादा रही। लेकिन 2021 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे बेहतरी आने की उम्मीद है। अब भारत की सड़कों पर कई कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियों के साथ उतरने के लिए तैयार है। जनवरी महीने में ही भारतीय बाजारों में कई गाड़ियां लॉन्च होनेवाली हैं। इनमें ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

1) प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर जो की टोयोटा की बेहतीन फीचर्स कार है को भारत के बाजार में 6 जनवरी को लॉन्च कर दिया गया है। यह गाड़ी पहले की टोयोटा गाड़ियों से ज्यादा ताकतवर है। इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस कार में नए फीचर के तौर पर नई ग्रिल, अग्रेसिव बंपर, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स और नए अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 43 लाख रुपए से शुरू हो रही है।

2) जीप कंपास फेसलिफ्ट काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही थी। इस गाड़ी की लॉन्चिंग की तैयारी कंपनी के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। कंपनी की तरफ से इस नई कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि इस गाड़ी में पुरानी गाड़ी की तरह ही कई स्पेसीफिकेशन रखा गया है। लेकिन गाड़ी के लूक में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस नए रूप में गाड़ी में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स के साथ अलॉय व्हील्स, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी अब ग्राहकों को मिलेगा। इसे 7 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख से शुरू होगी।

jeep compass launch

3) एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर आपके बड़े परिवार के लिए बेहतरीन और स्पेसियस गाड़ी है। इसके मैकेनिकल फीचर में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके सेकंड रो में बेंच सीट दी गई है। इसके आपके पारिवारिक इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

mg hector plus2

4) टाटा अल्ट्रोज टर्बो की इस नई कार का फोटो जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये हो सकती है। जल्द ही यह गाड़ी भी कई नए फीचर्स और नए लूक के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

5) टाटा ग्रेविटास टाटा की दूसरी गाड़ी होगी जो जल्द ही बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच आएगी। इस गाड़ी में आपको बड़ा केबिन स्पेस मिलेगा। जिनेवा मोटर शो में इस गाड़ी की झलक दिखी थी। यह कार टाटा के हैरियर की एक्सटेंडेड वर्जन है। टाटा इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल लॉन्च करेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है।