newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Used Car: पुरानी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इन बातों का धयान जरुर दें, वरना डूब जाएंगे पूरे पैसे

Used Car: अगर आपने गलती से भी ऐसी कोई कार खरीद ली तो सिवाय पछताने के और कुछ नहीं होगा। इसीलिए, चलिए आपको बताते हैं कि पुरानी कार खरीदते वक्त आपको किन पांच बातों का विशेष ध्यान रखना है

नई दिल्ली। आज कल की बढ़ती महगाई के बीच हर कोई बचत करना चाहता है, लेकिन व्यक्ति अपने शौक भी पूरे करना चाहता है। अब कार को किस का शौक नहीं होता हर व्यक्ति चाहता है कि वह खुदकी कार में घुमे इसके लिए व्यक्ति पुरानी कार खरीदने के सोचता है पुरानी कार सस्ते में तो मिल जाती है लेकिन इनके साथ रिस्क भी होता है कि अगर आपको ज्यादा खराब कंडीशन वाली कार मिल गई, तो वह आगे चलकर आपके जेब पर भी असर डाल सकती है आपका बड़ा खर्चा करा सकती है। इसीलिए यह जरूरी है कि जब भी कोई पुरानी कार खरीदें तो उसे अच्छी तरह से जांच-परख लें और उसके बाद ही कार खरीदने का मन बनाएं। कई बार ऐसा होता है कि लोग कार को पहले अच्छे से मेंटेन कर नहीं रखते और उसके बाद जब वह कार ज्यादा खराब हालत में पहुंच जाती है, तब उसे बेचते हैं। अगर आपने गलती से भी ऐसी कोई कार खरीद ली तो सिवाय पछताने के और कुछ नहीं होगा। इसीलिए, चलिए आपको बताते हैं कि पुरानी कार खरीदते वक्त आपको किन पांच बातों का विशेष ध्यान रखना है।

इंजन

कार का इंजन सबसे ज्यादा जटिल पार्ट होता है। अगर इसमें कोई समस्या हुई तो यह आपको भारी पड़ सकती है। इसको बनवाने के लिए आपकी जेब भी हल्की हो सकती है। इसीलिए कार के इंजन को बहुत अच्छे तरीके से किसी मकैनिक को दिखा लें। जिस मकैनिक पर आप भरोसा करते हों, उसे ही दिखाएं। जब वह इंजन को पास कर दें, तभी गाड़ी को खरीदने के बारे में विचार करें।

सस्पेंशन और स्टीयरिंग

कार के सस्पेंशन और स्टीयरिंग को भी जरूर एक बार देख लें। अगर इनमें से कोई आवाज आ रही हो तो यह देख लें कि वह किस चीज की आवाज है। कार के यह दोनों पार्ट्स भी काफी महंगे आते हैं, जो आपका खर्चा बढ़ा सकते है। अगर आपको कार खरीदने के बाद यह बदलवाने पड़े, तो आपका बड़ा खर्चा हो सकता है।