newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किआ सॉनेट आज वर्ल्ड वाइड हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

किआ सॉनेट (Kia Sonet) को आज वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह काफी बोल्ड बयान के साथ आती है। Kia Seltos के बाद किआ सॉनेट भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी मेड इन इंडिया कार होगी।

नई दिल्ली। किआ सॉनेट (Kia Sonet) को आज वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह काफी बोल्ड बयान के साथ आती है। Kia Seltos के बाद किआ सॉनेट भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी मेड इन इंडिया कार होगी। बता दें कि पहली बार ऑटो एक्स्पो 2020 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया था।

kia sonet2

Kia Sonet की कीमत

यह एक बेहतर डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जिनमें काफी सारे सेगमेंट के पहले फीचर्स शामिल हैं। अनुमान है कि इस कार की कीमत 8 से 13 लाख के बीच रह सकती है। कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

kia sonet

Kia Sonet का डिजाइन

इस कार में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स मिलते हैं जो इसे एक बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ‘हार्टबीट’ LED DRLs के साथ इंटीग्रेटेड साइड टर्न इंडीकेटर्स और ‘हार्टबीट’ LED टेल लैंप्स दिए हैं। फ्रंट स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड के साथ आती है।

kia sonet3

Kia Sonet का इंटीरियर

कार का इंटीरियर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए काफी आरामदायक है। इसमें वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें दी हैं, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है।