newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Car launching: MG मोटर इंडिया लॉन्च करने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, 360 डिग्री कैमरे के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स

New Car launching: इस कार की लॉन्चिंग से पहले कंपनी एक-एक करके इसके फीचर्स का खुलासा कर रही है। कंपनी के ताजा बयान के अनुसार ZS EV फेसलिफ्ट में i-SMART टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।

नई दिल्ली। ‘एमजी मोटर इंडिया’ जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की डेट 7 मार्च निर्धारित की है, लेकिन इस कार की लॉन्चिंग से पहले कंपनी एक-एक करके इसके फीचर्स का खुलासा कर रही है। कंपनी के ताजा बयान के अनुसार ZS EV फेसलिफ्ट में i-SMART टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। गाड़ी में Jio, Park+, MapMyIndia, और Shortpedia जैसे पार्टनर्स की सर्विस भी दी जाएगी। MapMyIndia अपने एडवांस 4D मैप्स के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन नेविगेशन और लाइव ट्रैफ़िक का अपडेट देगा। वहीं Park+ यूजर्स को अपने स्थान तक पहुंचने से पहले पार्किंग स्लॉट के लिए प्री-बुक और प्री-पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त कराएगा। मनोरंजन के लिए ‘JioSaavn’ के म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग सर्विस ऑफर की जाएगी। जबकि ‘शॉर्टपीडिया’ के साथ अंग्रेजी और हिंदी में लेटेस्ट समाचार पढ़ा या सुना जा सकेगा।

इस नई कार में पावरट्रेन का भी अपग्रेड किया जा रहा है। एमजी मोटर इंडिया की इस नई कार में ज्यादा रेंज के साथ बड़ा बैटरी पैक मिलने की भी उम्मीद है। अभी ZS EV में 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जबकि फेसलिफ़्टेड मॉडल में 51kWh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। ये नई बैटरी फुल चार्ज में 480 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है। हालांकि, पावर फिगर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अभी का मॉडल 143 hp की पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी नई ZS EV के फीचर्स में भी कई बड़े चेंजेस करने जा रही है। अब इसमें पुराने 8.0-इंच यूनिट की जगह पर 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एनालॉग डायल की जगह नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसके अलावा, इसमें ADAS सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा भी लगा मिलेगा। ADAS सिस्टम के लिए, इसमें एमजी एस्टर की तरह कैमरा और रडार सेटअप का इस्तेमाल भी किया जाएगा।