newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉन्च से पहले जारी हुआ नई Bajaj Dominar 250 का टीजर

Bajaj Auto बहुत जल्द Bajaj Dominar 250 लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन उससे पहले ही इसका टीजर सामने आया है। Dominar ब्रांड के अंदर नई 250 cc मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल होगी जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है।

नई दिल्ली। Bajaj Auto बहुत जल्द Bajaj Dominar 250 लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन उससे पहले ही इसका टीजर सामने आया है। Dominar ब्रांड के अंदर नई 250 cc मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल होगी जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए इस 13 सेकंड वीडियो में तिब्बती प्रार्थना झंडे हवा में लहराते हैं और फिर ‘D250’ के नाम का खुलासा ‘coming soon’ शब्दों के साथ किया जाता है।

खास बात तो ये है कि Bajaj के पास इस वक्त 250 cc इंजन लाइन-अप मौजूद नहीं है, जिसके चलते Dominar 250 में नया पावरट्रेन आधारित 248.8 cc सिंगल सिलेंडर यूनिट दी जाएगी जो कि KTM 250 Duke को कड़ी टक्कर देगी। यह इंजन 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इतना ही नहीं इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

इसके साथ ही Dominar 250 डिजाइन, स्टाइलिंग और स्टांस के हिसाब से काफी हद तक Dominar 400 की तरह ही दिखती है। इस बाइक में कंपनी अप-साइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स, रेगुलर एलॉय व्हील्स और स्पिलिट सीटें, स्पिलिट ग्रैब रेल्स और LED टेललैंप्स देगी। बाइक में ट्विन-पॉट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा जो कि मौजूदा Dominar 400 में मिलता है।

Bajaj Dominar 400 की मौजूदा कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) है। वहीं, अगर 250 cc वर्जन Bajaj Dominar की बात करें तो कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रख सकती है और यह भारतीय बाजार में Yamaha FZ25 और KTM 250 Duke को कड़ी टक्कर देगा।