newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तो इस दिन लॉन्च होने जा रही है Hyundai Aura

Hyundai इस साल की अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान Aura को पेश करने जा रही है। जोकि 21 जनवरी 2020 को लॉन्च करेगी। बता दें, Hyundai Aura को पिछले महीने पेश किया गया था और भारतीय बाजार में यह Xcent को रिप्लेस करेगी।

नई दिल्ली। Hyundai इस साल की अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान Aura को पेश करने जा रही है। जोकि 21 जनवरी 2020 को लॉन्च करेगी। बता दें, Hyundai Aura को पिछले महीने पेश किया गया था और भारतीय बाजार में यह Xcent को रिप्लेस करेगी।

इसके साथ ही आपको बता दें, Hyundai Aura का फ्रंट Grand i10 Nios की तरह लगता है और इसमें भी समान कास्कैड ग्रिल हाउसिंग बूमरैंग DRLs और ट्राइंगुलर फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें समान प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स भी मिलती है। साइड प्रोफाइल इसका कुछ Xcent जैसा दिखाई देता है, पर इसमें कूपे रूफलाइन नजर आती है। इसके अलावा इसमें 15-इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील्स और LED टेल लैंप्स के साथ 3D लेंस कवर भी दिए हैं।

डायमेंशन

Hyundai Aura की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1680 mm और 1520 mm और व्हीलबेस 2450 mm है। हालांकि, इसके इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें माना जा रहा है कि कंपनी सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर और कुछ लेदर फिनिश भी दी जाएगी।

पावर स्पेसिफिकेशन्स

नई Aura में Nios और Venue दोनों का ही इंजन दिया है। इसमें मिलने वाले इंजन BS6 मानकों के अनुरूप है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन से लैस है।

इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो Venue में मिलता है और यह 99 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें 1.2 लीटर डीजल इंजन भी शामिल करेगी जो 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों ही विकल्प के साथ आएंगे।