car filters: अपनी गाड़ी के इन 4 फिल्टरों का रखें खास ध्यान, नहीं होगी कभी कोई दिक्कत

car filters: अगर हमें कार के बारें में सही जानकारी हो तो हम इसे घर पर भी सही कर सकते है। हम आपको बता दें कि हमारी कार में 4 तरह के फिल्टर मौजूद होते है। आइए जानते है उनके बारें में

Avatar Written by: September 10, 2022 1:24 pm

नई दिल्ली। गाड़ी खरीदने के बाद भी उसकी बहुत तरह से देखभाल करनी पड़ती है क्योंकि गाड़ी की अगर आप सर्विसिंग नहीं कराते है तो आपकी गाड़ी खराब हो जाएगी एक टाइम पर गाड़ी जाम हो जाती है इसलिए हमें गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाकर उसकी सर्विसिंग करवानी चाहिए तभी हमारी कार सही और लंबी चलेगी। इसके लिए हमारी कार में कई तरह के फिल्टर होते है जो इंजन और बाकी कंपोनेंट को काम करने में मदद करते है। जिसके लिए हमें समय समय पर उन फिल्टरों को बदलना पड़ता है। वैसे तो लोग इस काम के लिए मैकेनिक को ढ़ूंढ़ते है लेकिन अगर हमें कार के बारें में सही जानकारी हो तो हम इसे घर पर भी सही कर सकते है। हम आपको बता दें कि हमारी कार में 4 तरह के फिल्टर मौजूद होते है। आइए जानते है उनके बारें में-

केबिन फिल्टर

केबिन फिल्टर का काम हवा को साफ करना होता है। आमतौर पर ये आपके ग्लव बॉल्स के पीछे मौजूद होता है। जब आप अपनी कार का एसी चालू करते है तब बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करता है और आपको शुद्ध हवा प्रदान करता है। केबिन फिल्टर धूल, गंदगी या कुछ भी अशुद्ध हवा को शुद्ध करता है इसलिए कार में केबिन फिल्टर का होना जरुरी होता है।

एयर फिल्टर

एयर फिल्टर इंजन में जाने वाली हवा को साफ करता है। यानी ये आपके इंजन के लिए बहुत उपयोगी है। पानी, गंदगी सबसे ये आपके इंजन को सुरक्षित रखता है।

आइल फिल्टर

तेल के सहारे आपकी गाड़ी का इंजन चलता है और अगर आपको अपनी गाड़ी ठीक रखनी है तो आपको आइल फिल्टर लगवाना चाहिए क्योंकि तेल काफी अशुद्धियों के साथ आता है इस लिए कार में हमें आइल फिल्टर की जरुरत पड़ती है।

फ्यूल फिल्टर

यह फिल्ट गाड़ी का चौथी और सबसे जरुरी फिल्टर है। अगर आपने अपनी गाड़ी में फ्यूल डाला है और ये फ्यूल अशुद्धियों से भरी हो तो ये उस फ्यूल को साफ कर देगा जिससे कार में कोई दिक्कत नहीं आती और हमारी कार सुरक्षित रहती है।