newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TaTa Tiago EV: टाटा कंपनी लेकर आई ये नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी इसकी लॉन्च

TaTa Tiago EV: कीमतों के बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं बताई गई है लेकिन कीमत इस कार के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि टियागो ईवी कंपनी की एंट्री लेवल ईवी होगी, जो अभी तक टिगोर ईवी है।

नई दिल्ली। कार कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करती रहती है और उनको खरीदने के लिए मार्केट में होड़ लगी रहती है। इसके साथ ही इंडियन मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने के अंत में अपने एंट्री-लेवल मॉडल टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगी। और आज कल तो मानो इलेक्ट्रिक कार ट्रेंड में चल रहे है। कंपनी की ओर से नेक्सॉन और टिगॉर दो इलेक्ट्रिक कार पहले ही मार्केट में आ चुकी थी। कंपनी की तरफ से ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके साथ ही, यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है। हालांकि, कीमतों के बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं बताई गई है लेकिन कीमत इस कार के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि टियागो ईवी कंपनी की एंट्री लेवल ईवी होगी, जो अभी तक टिगोर ईवी है।

कार के पोर्टफोलियो का अनाउसमेंट

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक ने बताया, “आज, हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मौका है क्योंकि हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार की अनाउसमेंट करते हैं।” बता दें कि टाटा मोटर्स इस समय में भारत में वाहन ईवी बाजार में टॉप लिस्ट पर है। इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 88% है, जिसमें नेक्सन ईवी बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है। नेक्सन ईवी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है।

कब होगी लॉन्च

प्रबंध निदेशक ने कहा, “शुरुआती प्रवेशकों के रूप में, हमने बाजार को एक रुप दिया है। और इसे नेक्सन ईवी तथा टिगोर ईवी के साथ विकसित होते देखा है। 40 हजार  से ज्यादा टाटा ईवी सड़क पर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने व्यापक ईवी पोर्टफोलियो बनाने की दिशा में 3-फेज अप्रोच का खुलासा किया था। कंपनी अपनी फ्यूचर की यात्रा को तेज करते हुए वह अलग-अलग प्रोडक्ट सेगमेंट, अफोर्डेबिलिटी  और बॉडी स्टाइल लेवल में 10 ईवी लॉन्च करेगी।