newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टाटा मोटर्स की बिक्री में शानदार उछाल, 21.6 फीसदी की बढ़त

देश में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में शानदार उछाल (Sales Boom) देखा गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री (Sales in August) में 21.6 फीसदी तक का इजाफा (Up 21.6 percent) हुआ है।

नई दिल्ली। देश में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में शानदार उछाल (Sales Boom) देखा गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री (Sales in August) में 21.6 फीसदी तक का इजाफा (Up 21.6 percent) हुआ है। देश में टाटा मोटर्स के कुल इकाइयों की खरीद 35,420 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29,140 इकाइयां बिकी थीं।

इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 154 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 7,316 इकाइयों से बढ़कर 18,583 हो गई है।

tata motors

हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी में 28 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है, जो पिछले साल बिकी 24,850 इकाइयों से घटकर 17,889 इकाइयों तक आ रुकी है।

बता दें कि मई में लॉकडाउन के बीच टाटा मोटर्स के कई प्लांट में काम शुरू हो गया था। कंपनी का कहना था कि उसने अपने उत्तराखंड के पंतनगर और गुजरात के साणंद प्लांट में कामकाज शुरू कर दिया था। संबंधित सरकारी प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने दोनों प्लांटों में परिचालन शुरू किया था। जमशेदपुर प्लांट में भी जल्द काम शुरू होने की उम्मीद था।