newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Most Preferred Car: भारत नें सफेद रंग की कार पसंद करने वालों की संख्या घटी, और इस कलर की डिमांड बढ़ी

Most Preferred Car: जर्मनी की केमिकल और ऑटोमोटिव सॉल्यूशन कंपनी बीएएसफ की वार्षिक कलर रिपोर्ट-2021 से यह सूचना मिली है। हालांकि, इस खबर के अनुसार, एक ट्रेंड यह भी है कि कार का आकार जितना बड़ा होता जाता है, उसके ब्लैक या ग्रे कलर के होने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाती है।

नई दिल्ली। आज कल हर व्यक्ति कार खरीदना चाहता है और खरीदे भी क्यों न कार हमारे लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। हमें अगर अपनी फैमिली के साथ कहीं जाना है तो दोपहिया वाहन में एक साथ सारी फैमिली का आना संभव नहीं होता है। ऐसे में व्यक्ति कार खरीदने की सोचता है अगर वह नई कार नहीं खरीद पाता तो सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोचता है। पुरानी कार खरीदने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं लेकिन इसके बाद भी बहुत से लोग पुरानी कार खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि ऐसा करके वह कम कीमत में कार खरीद पाते हैं। जब भी लोग कार खरीदते हैं तो उसके फीचर्स से लेकर कार के कलर तक सब कुछ के बारे नें वह काफी सोचते होंगे कि कौन से कलर की कार खरीदी जाए या फिर वह पहले से ही मन बनाकर रखते होंगे कि उन्हें किस कलर की कार खरीदनी है। लेकिन, अगर पूरी दुनिया में देखा जाए तो सबसे ज्यादा सफेद रंग की गाड़ियां पसंद की जाती हैं। जर्मनी की केमिकल और ऑटोमोटिव सॉल्यूशन कंपनी बीएएसफ की वार्षिक कलर रिपोर्ट-2021 से यह सूचना मिली है। हालांकि, इस खबर के अनुसार, एक ट्रेंड यह भी है कि कार का आकार जितना बड़ा होता जाता है, उसके ब्लैक या ग्रे कलर के होने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाती है।

ब्लैक कलर की बढ़ी डिमांड

गौरतलब है कि, बीएएसएफ हर साल गाड़ियों के कलर के हिसाब से लोकप्रियता की रिपोर्ट तैयार करता है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा व्हाइट कलर की गाड़ियां हैं लेकिन ब्लैक की डिमांड भी बढ़ी है। साल 2020 के मुकाबले ब्लैक की लोकप्रियता में 7 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, सफेद कलर की ब्रिकी में कमी आई है, यह 3% घटी है। एसयूवी में खासतौर पर ब्लैक कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल के सालों में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता अधिक बढ़ी है और इसमें लोगों को ब्लैक रंग की कार काफी पसंद आ रही है।

ग्रीन कलर की कार की डिमांड

हालांकि, खबरो के अनुसार, भारत में ग्रीन कलर को लेकर पूरी दुनिया में एक अलग ही ट्रेंड है। 2020 में भारत में ग्रीन कलर की पॉपुलैरिटी सिर्फ 1% थी, जो 2021 में बढ़कर 3% हो गई है। वहीं, अगर SUV सेगमेंट में इस कलर की बात करें तो इसमें इसकी लोकप्रियता 4% है। बता दें कि बीते कुछ वक्त में भारत में एसयूवी सेगमेंट ने काफी रफ्तार से पकड़ी है और इस सेगमेंट में ब्लैक कलर को पसंद करने वालो की संख्या भी बढ़ी है।