newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India: अजिंक्य अपना padcare का ब्रैंड लेकर पहुंचे शार्क टैंक, आइडिया सुन सारे शार्क हुए इम्प्रैस

Shark Tank India: अगर किसी शार्क को उनका आइडिया पसंद आता है तो वह उन्हें फंडिग देते है। अब इस  बीच एक आन्त्रप्रेन्योर आया जो कि जो सेनेटरी पैड को लेकर उनका आइडिया था। आइए जानते है इनके बिजनेस के बार में पूरी डिटेल-

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का दूसरा का सीजन अब लोगों का फेवरेट सीजन बनता जा रहा है। दर्शक इस सीजन को काफी पसंद कर रहे है। शो के फॉरमेट की बात करें तो इसमें देश के अलग-अलग कोने से आन्त्रप्रेन्योर आते है जो अपना बिजनेस आइडिया बताते है और वहां शार्क से फंड लेते है। अगर किसी शार्क को उनका आइडिया पसंद आता है तो वह उन्हें फंडिग देते है। अब इस  बीच एक आन्त्रप्रेन्योर आया जो कि जो सेनेटरी पैड को लेकर उनका आइडिया था। आइए जानते है इनके बिजनेस के बार में पूरी डिटेल-

padcare का ब्रैंड पहुंचा शार्क टैंक

शो के एपिसोड में अजिंक्य धारिया नाम के एक आन्त्रप्रेन्योर आए जिन्होंने padcare नाम का एक ब्रैंड बनाया जो कि सेनेटरी पैड से जुड़ा हुआ था। अंजीक्य पुणे से ताल्लुक रखते है। इन्होंने शो के शुरूआत में बताया कि एक औरत महीने के 5 दिन या अपने जिंदगी के 5 से 6 साल पीरियड्स के निकाल देती है।  आज कल पीरियड्स और सेनेटरी पैड लोगों के लिए काफी नॉर्मल चीज हो गई है जबकि इससे पहले लोग सेनेटरी पैड के बारे में बोलने से हिचकिचाते थे। लोगों को काफी शर्म थी लेकिन अब पीरियड्स को लेकर लोगों के मिथक टूटे है। अब लड़कियां भी इस बारे में खुलकर बात करती है। हालांकि, इन सब से कई समस्याएं भी पैदा हो रही है, सबसे ज्यादा सेनेटरी पैड को लोग बर्बाद कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PadCare Labs (@padcare)


शार्क हुए इम्प्रैस

भारत में 1200 करोड़ सेनेटरी पैड हर रोज जेनरेट होते है जिसका 98प्रतिशत लैंड फिल्ड्स और वॉटर बॉडी में चले जाते है। इन सेनेटरी नैपकिन को डिसपोज होने के लिए 500 से 800 साल लगते है, मतलब जो पहला पैड जो मैन्यूफेक्चर हुआ था वो अभी भी जमीन में गड़ा हुआ है। इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए लेकर आए है पैड केयर,अंजीक्य ने अपनी मशीन से 15 मीट्रिक टन से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन का संरक्षण कर चुके है। अंजीक्य के इस काम से शार्क काफी इम्प्रैस हुए और उन्होंने कहा कि आप देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है।