newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका, जून में गवाएं 42.8 लाख ग्राहक

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी ने जून के महीने में 42.8 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। जिसका सीधा फायदा रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को हुआ है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के मुतबाकि, जून के महीने में वोडाफोन आइडिया ने 42.8 लाख ग्राहक गंवाए हैं।

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी ने जून के महीने में 42.8 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। जिसका सीधा फायदा रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को हुआ है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के मुतबाकि, जून के महीने में वोडाफोन आइडिया ने 42.8 लाख ग्राहक गंवाए हैं। वहीं, जून में रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में 54.6 लाख की बढ़ोतरी हुई। तो भारती एयरटेल की ग्राहक संख्या में 38.1 लाख का इजाफा हुआ।

idea and vodafone

आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 42.8 लाख से घटकर 27.3 करोड़ हो गई है। इससे कर्ज के बोझ तले दबी दूरसंचार कंपनी की दिक्कतें और बढ़ी है। इससे कंपनी बाजार में टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है।

जून के माह में कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में 1.87 लाख नए ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के जून में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 38.1 लाख बढ़कर 35.2 करोड़ पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, जून, 2021 के अंत तक देश में कुल फोन ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 0.34 प्रतिशत बढ़कर 120.2 करोड़ हो गई।