newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: अभी ही खरीद लें ये शेयर, आने वाले दिनों में मिलेगा कई गुना मुनाफा

Share Market: निफ्टी साप्ताहिक अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है, जो मार्च 2020 और जून 2022 के बड़े स्विंग लो के पास की स्थिति है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 16600 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है, जो एक बड़े सपोर्ट के स्तर पर काम कर सकता है।

नई दिल्ली। बीते कई कई दिनों से शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी और टाटा जैसे बड़े ग्रुप भी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। लेकिन पिछले हफ्ते ही निफ्टी ने 17428 का हाई हिट किया था, जो हाल के 18096 के हाई से 16747 तक के लो रेट से 50 प्रतिशत की भरपाई करता नजर आया था। हालांकि, शेयर बाजार में इस रिकवरी के बाद भी मुश्किलें नजर आ रही हैं। जानकारों का कहना है कि बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करने के लिए निफ्टी को पूरी गिरावट के करीब 50 प्रतिशत(17422) और 61.8 प्रतिशत(17582) हिस्से की भरपाई करनी होगी। वहीं, नीचे की ओर निफ्टी के लिए 16900 के लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है, जो इसका 200 days EMA भी है। गौरतलब है कि निफ्टी साप्ताहिक अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है, जो मार्च 2020 और जून 2022 के बड़े स्विंग लो के पास की स्थिति है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 16600 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है, जो एक बड़े सपोर्ट के स्तर पर काम कर सकता है। वहीं, अगर निफ्टी फिसल कर 16600 के नीचे आता है तो मीडियम टर्म के नजरिए से निफ्टी में बियरिश ब्रेकआउट दिखने के आसार नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स के चार्ट पर भी मजबूती देखने को मिल रही है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में हमें ब्रॉडर मार्केट में कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, ओवर ऑल मार्केट की बात करें तो निफ्टी आने वाले समय में 16900-17425 के सीमित दायरे में घूमता दिखाई पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, शॉर्ट टर्म में सेंसेक्स-निफ्टी में किसी बड़े डायरेक्शनल मूव की संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडरों को गिरावट में खरीद और उछाल पर बिकवाली करने की सलाह दी गई है। लेकिन अगर निफ्टी 16900 के नीचे या फिर 17425 के ऊपर जाता है तो उसकी दिशा साफ हो सकेगी। फिलहाल तब तक बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा।

आज के टॉप 3 फायदेमंद स्टॉक्स

RPG Life Sciences : Buy | LTP : Rs 793 | इस स्टॉक को 731 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 870-920 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। जानकारों का मानना है कि 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10-16 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

RPG Life Sciences Buy | LTP : Rs 1,470 | इस स्टॉक को 1,350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,670-1,770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते के अंदर 14-20 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

Pfizer : Buy |LTP : Rs 4,452 | इसे 4,300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,725-4,900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें 2-3 हफ्तों में 6- 10 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिल सकता है।