अब एयरटेल में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदनेवाली है ये कंपनी, जानिए कितना करेगी निवेश

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि भारती एयरटेल और कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट-2 ने घोषणा की है कि कम्फर्ट इन्वेस्टमें-2 नेक्स्ट्रा डेटा में 235 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।

Avatar Written by: July 1, 2020 11:04 am
bharti airtel

नई दिल्ली। कार्लाइल समूह एयरटेल के डेटा सेंटर के बिजनेस ‘नेक्सट्रा डेटा’ में जल्द ही करीब 1,780 करोड़ रुपये में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कम्पनी ने बधुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे ‘नेक्सट्रा’ का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है जो कि 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है। समझौता पूरा होने पर ‘कार्लाइल’ की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरटेल’ की रहेगी।

भारती एयरटेल ने 1 जुलाई को कहा है कि कार्लाइल ग्रुप उसके डेटा सेंटर कारोबार में 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 23.5 करोड़ डॉलर निवेश करने जा रहा है। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि भारती एयरटेल और कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट-2 ने घोषणा की है कि कम्फर्ट इन्वेस्टमें-2 नेक्स्ट्रा डेटा में 235 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। नेक्स्ट्रा डेटा एयरटेल की ही सब्सिडियरी है। बता दें कि कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट कार्लाइल ग्रुप द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंड कैप वी मॉरिशियस से एफिलिएटेड है।

bharti-airtel

कार्लाइल ग्रुप भारती एयरटेल के नेक्सट्रा डेटा में 1.2 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर यह निवेश करने जा रहा है। नेक्सट्रा डेटा में बाकी 75 फीसदी हिस्सेदारी भारती एयरटेल के पास बनी रहेगी। प्राइवेट इक्विटी प्लेयर कार्लाइल यह निवेश अपनी एक कंपनी Comfort Investments II के जरिए करेगी। पीरामल फार्मा और Sequent Scientific में हिस्सा खरीद के बाद यह भारत में होनेवाला कार्लाइल ग्रुप का तीसरा निवेश है।

भारती एयरटेल के सीईओ के बयान की मानें तो भारत में तेजी से हो रहे डिजिटिलीकरण के चलते डेटा सेंटर कारोबार में ग्रोथ के व्यापक मौके उत्पन्न हो रहे हैं जिसको देखते हुए हम इस सेगमेंट में अहम मुकाम हासिल करने के लिए अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। नेक्सट्रा इस बिक्री से हासिल धनराशि का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और अपने कारोबार को बढ़ाने पर करेगा।

अभी इस डील को रेगुलेटरी मंजूरी मिलना बाकी है, जिसके तहत कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से भी मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दें के नेक्स्ट्रा का मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह बड़ी-बड़ी भारतीय और ग्लोबल एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप आदि को अपनी सेवाएं मुहैया कराता है। नेक्स्ट्रा के देश भर में 10 बड़े-बड़े डेटा सेंटर हैं।