newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Flood Of Complaints: एक घंटे तक ठप पड़ गया UPI का सर्वर, जानिए फिर यूजर्स ने क्या किया

यूपीआई से लेन-देन काफी बढ़ रहा है। इस साल मार्च में ही यूपीआई के जरिए 540 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इनमें करीब 10 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। दिसंबर 2021 में यूपीआई ने 456 करोड़ ट्रांजेक्शन किए थे। इससे 8.26 लाख करोड़ के लेन-देन हुए।

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का सर्वर रविवार रात को अचानक ठप हो गया। इससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स में हाहाकार मच गया। हर तरह की ऑनलाइन पेमेंट ठप हो गई। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक सर्वर डाउन रहा। लोगों के मुताबिक गूगल पे, पेटीएम, फोन पे वगैरा के जरिए भी ऑनलाइन पेमेंट ठप पड़ गया। सर्वर फेल होने के बारे में अभी तक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया NPCI की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले इसी साल 9 जनवरी को यूपीआई का सर्वर डाउन हो गया था।

Paytm app is seen on a smartphone in this illustration
Paytm app is seen on a smartphone in this illustration taken, July 13, 2021. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

यूपीआई से लेन-देन काफी बढ़ रहा है। इस साल मार्च में ही यूपीआई के जरिए 540 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इनमें करीब 10 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। दिसंबर 2021 में यूपीआई ने 456 करोड़ ट्रांजेक्शन किए थे। इससे 8.26 लाख करोड़ के लेन-देन हुए। जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक यूपीआई के जरिए 73 लाख करोड़ रुपए के लेन-देन को रजिस्टर किया गया था। 2020 से तुलना करें, तो यूपीआई के जरिए हर साल 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

currency

खास बात ये कि कल ही अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपीआई के जरिए पेमेंट की बात कही थी और लोगों को इसकी तरफ और झुकाव लाने का सुझाव दिया था। मोदी सरकार ने ही यूपीआई के जरिए पेमेंट की शुरुआत की थी। इससे पहले कैश और डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग पेमेंट करते रहे थे। कोरोना काल में यूपीआई के जरिए पेमेंट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। तब से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।