newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IRCTC: भारत गौरव योजना के तहत कोयंबटूर से चली पहली निजी ट्रेन, शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ लें इन सुविधाओं का आनंद

IRCTC: भारत गौरव योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को मंगलवार को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये ट्रेन मंगलवार को कोयंबटूर उत्तर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को शिरडी के साई नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन से एक बार में लगभग 1500 यात्री सफर कर सकते हैं।

नई दिल्ली। यात्रियों को सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए इंडियन रेलवे ने देश में निर्मित पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरूआत की है। ये ट्रेन सेवा कोयंबटूर से शिरडी तक के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन भारत गौरव योजना के तहत किया जाएगा। इसका शुभारंभ मंगलवार के दिन प्राइवेट ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशी जताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया। वहीं, सीपीआरओ दक्षिणी रेलवे बी गुगनेसन ने जानकारी देते हुए कहा कि, “भारत गौरव योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को मंगलवार को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये ट्रेन मंगलवार को कोयंबटूर उत्तर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को शिरडी के साई नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन से एक बार में लगभग 1500 यात्री सफर कर सकते हैं।” कोयंबटूर से छूटने के बाद ये ट्रेन कुल 7 स्टॉप पर रुकेगी, जिसमें  तिरूपपुर, इरोड, सालेम, येलाहांक, धर्मावराम, मंत्रालयम रोड और वाडी शामिल हैं। ये ट्रेन कोयंबटूर से प्रस्थान करने के बाद मंत्रालयम रोड रेलवे स्टेशन पर करीब 5 घंटे तक रुकेगी, ताकि सभी यात्री मंत्रालयम रोड मंदिर पर अच्छे से दर्शन कर सकें।

देश की इस पहली प्राइवेट ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इसे 2 साल की लीज पर रखा गया है। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। ये ट्रेन महीने में कम से कम 3 बार संचालित की जाएगी। ये निजी ट्रेन मंगलवार को कोयंबटूर उत्तर से शाम 6 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर शिरडी के साईं नगर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों को केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। इसके अलावा, ट्रेन में एक डॉक्टर भी तैनात होगा।

इस ट्रेन के किराये की बात करें तो स्लीपर नॉन एसी के लिए 2,500 रुपये, थर्ड एसी के लिए 5,000 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 7,000 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी टिकट के लिए 10,000 रुपये चुकाने होंगे। ट्रेन की देख-रेख और उसके रख-रखाव का काम हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइडर्स के द्वारा किया जाएगा। जो पूरी यात्रा के दौरान समय- समय पर साफ-सफाई करेंगे और यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।