Cryptocurrency: जानिए भारत में कहा से और कैसे कर सकते हैं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश

Cryptocurrency: देश और दुनिया में तेजी से अपनी पकड़ बना चुकी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की रूचि काफी तेजी से बढ़ रही है। आज ज्यादातर लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान भारत में लोगों ने जमकर क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग की है।

Avatar Written by: September 30, 2021 4:52 pm
cryptocurrency

नई दिल्ली। देश और दुनिया में तेजी से अपनी पकड़ बना चुकी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की रूचि काफी तेजी से बढ़ रही है। आज ज्यादातर लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान भारत में लोगों ने जमकर क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग की है। हाल में मार्केट में दिख रही क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेंडिंग इस बात को सच करती है। अब लोगों के लिए यह कॉन्सेप्ट कोई अजूबा नहीं रह गया है। जिसमें निवेश के लिए लोगों की दिलचस्पी अपने उफान पर देखी जा रही है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

हालांकि साल 2018 में RBI की तरफ से क्रिप्टो बैन के हटने के बाद, अब ट्रेडर्स भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पार्टिसिपेट करने से हिचक नहीं रहे हैं। फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले भारतीय लोगों की संख्या भी 55 लाख के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही यह संख्या अब हर दिन बढ़ती जा रही है। देश के पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने भी एक वेबिनार में इस बात को स्वीकार किया है। जिसके बाद अब क्रिप्टो एसेट्स को एक कमोडीटिज के रूप में रेग्युलेट करने की चर्चा भी चल रही है। यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

crypto currency india

कहां और कैसे खरीदें क्रिप्टोकरेंसी?

भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए वजीरएक्स एक आसान और सहज तरीका ऑफर करता है, जहां से आपको कई सारी क्रिप्टोकरेंसी को चुनने का आसान विकल्प मिलता जाता है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको एक वैलिड ID प्रूफ की जरूरत पड़ेगी। इस आईडी के जरिए अनिवार्य KYC की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही लेनदेन के लिए आपको अपने बैंक खाते का डिटेल भी देनी होगी।

bitcoin, cryptocoin, digital money

आपके द्वारा दी गई जानकारियों को सत्यापित करने में कुछ घंटे का समय जरूर लगता है, जिसके बाद आपका अकाउंट खुल जाता है। आप अपने इस बैंक खाते में जमा राशि का इस्तेमाल करते हुए अपनी पसंद की कोई भी क्रिप्टोकरेंसी सीधे खरीद सकते हैं।