newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : जानिए किस तरह तय की जाती है क्रिप्टोकरेंसी की कीमत, क्या है इसका पूरा गणित

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो यहां हर ट्रेडिंग अपने आप ही एक डिसेंट्रलाइज्ड लेजर में दर्ज हो जाती है। इस लेजर पर किसी का भी अपना अधिकार नहीं होता है, यानी इसका मेंटेनेंस या एक्सेस किसी एक व्यक्ति या संस्था के पास नहीं होता है। जिसके मुताबिक इसे कोई भी, कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकता है। ट्रांजैक्शन क्रिप्टोग्राफी की मदद से सुरक्षित रखे जाते हैं।

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी को शुरू हुए लगभग एक दशक पूरा हो गया है। लेकिन डिजिटल करेंसी को पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों में मिली है। जब क्रिप्टो बाजार में करोड़ों लोगों ने निवेश करना शुरू किया। बहुत से लोगों ने क्रिप्टो कॉइन्स या टोकन्स में निवेश करना अब शुरू कर दिया है। क्रिप्टोकरेंसी को अब माइनिंग के जरिए जेनरेट किया जा रहा है। यह काम उत्कृष्ट कंप्यूटरों पर जटिल गणितीय समीकरण हल करके किया जाता है। इस समीकरण को हल करने पर माइनर्स को इनाम में कॉइन्स भी दिए जाते हैं। डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा को तय किया जाता है।

Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी पब्लिक लेजर

क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो यहां हर ट्रेडिंग अपने आप ही एक डिसेंट्रलाइज्ड लेजर में दर्ज हो जाती है। इस लेजर पर किसी का भी अपना अधिकार नहीं होता है, यानी इसका मेंटेनेंस या एक्सेस किसी एक व्यक्ति या संस्था के पास नहीं होता है। जिसके मुताबिक इसे कोई भी, कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकता है। ट्रांजैक्शन क्रिप्टोग्राफी की मदद से सुरक्षित रखे जाते हैं।

cryptocurrency

क्या है क्रिप्टोकरेंसी नोड काउंट

क्रिप्टोकरेंसी का नोड काउंट बताता है कि किसी नेटवर्क पर कितने एक्टिव वॉलेट्स हो सकते हैं। जिससे यह समझना आसान हो जाता है कि किस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू कम है, और किसकी ज्यादा है। अगर किसी निवेशक को यह पता लगाना है कि किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें सही हैं या नहीं या फिर ओवरबॉट के चलते बढ़ गई हैं, तो निवेशक को उसका नोड काउंट और कुल मार्केट कैप देखना होगा। जिसके बाद इन दोनों की दूसरे क्रिप्टोकरेंसी से तुलना करनी होगी, जिससे निवेशक को उस क्रिप्टोकरेंसी की सही कीमत पता चल जाएगी।

bitcoin, cryptocoin, digital money

क्या है क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए चेक किया जा सकता है। जिसके माध्यम से आपको किसी भी क्रिप्टो का मार्केट कैप, पिछले हफ्तों और महीनों में उसकी परफॉर्मेंस, सर्कुलेशन में उसकी कितनी करेंसी है और इसके साथ उसके मौजूदा रेट और पहले रेट के साथ-साथ एक्सचेंज की जानकारी मिल सकती है। इन एक्सचेंज पर बिटकॉइन, इथीरियम, टेदर और डॉजकॉइन जैसी कई दूसरी कॉइन्स को कुछ फीस चुकाकर ट्रेडिंग भी की जाती है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव

हालांकि क्रिप्टोकरेंसी बाजार अभी नया है और ज्यादातर लोग इस इंडस्ट्री से बहुत परिचित नहीं हैं। जिस वजह से नए बाजारों में ऐसा होता है कि इसमें बहुत उतार-चढ़ाव दर्ज किए जाते हैं। लेकिन क्रिप्टो बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहने एक कारण यह भी है कि ऐसे बहुत से व्हेल अकाउंट होते हैं, जिनके पास बड़ी संख्या में क्रिप्टोकरेंसी कॉइन्स होते हैं, और वो प्रॉफिट बुकिंग के लिए बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।