newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 12 दिसंबर से पहले करवा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट!

Punjab National Bank Alert: बैंक ने केवाईसी को लेकर भी अपने ग्राहकों को SMS, ईमेल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि जिन भी ग्राहकों ने अपने खाते का केवाईसी पूरा नहीं किया है वो 12 दिसंबर तक इसे करवा लें। डेडलाइन खत्म होने के बाद तक जो लोग इसे नहीं करवाएंगे बाद में उन्हें बैंकिंग से जुड़े कामों, ट्रांजैक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

नई दिल्ली। क्या आपका भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है?…अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए हैं। बता दें, पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र में दूसरे नंबर पर आने वाला बैंक हैं। लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में इसमें लोगों के खाते हैं। बैंक अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए हमेशा ही नई-नई चीजें लाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India, RBI) के आदेश के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों से केवाईसी (PNB KYC Update) को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अलर्ट जारी कर रहा है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस काम को पूरा करने के लिए 12 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है। इसके बाद बैंक उन खातों पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध भी लगा सकता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि अपने खाते को इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए तो आप भी 12 तारीख से पहले अपना केवाईसी अपडेट करवा लें…

Punjab National Bank Alert..

पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों को इसके लिए लगातार अलर्ट जारी करता है। बैंक ने केवाईसी को लेकर भी अपने ग्राहकों को SMS, ईमेल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि जिन भी ग्राहकों ने अपने खाते का केवाईसी पूरा नहीं किया है वो 12 दिसंबर तक इसे करवा लें। डेडलाइन खत्म होने के बाद तक जो लोग इसे नहीं करवाएंगे बाद में उन्हें बैंकिंग से जुड़े कामों, ट्रांजैक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Punjab National Bank Alert.

इस तरह से करवाएं केवाईसी

जो लोग अपने खाते का केवाईसी अपडेट करवाना चाह रहे हैं वो अपने घर के पास किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाएं। अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) और बैंक की पासबुक (Bank Passbook) भी याद से लेकर जाएं। बैंक आपसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भी मांग सकता है। हालांकि अगर आपको किसी तरह का फोन, मैसेज केवाईसी के लिए आता है तो आप किसी को अपनी पर्सनल जानकारी न दें। केवल बैंक में जाकर ही केवाईसी के लिए जरूरी जानकारी दें।