Atal Pension Scheme: क्या आप सरकार की इस जबरदस्त योजना से जुड़े? मात्र 210 रूपये के निवेश पर हर महीने मिलेगी 5000 रूपये पेंशन, देखें डिटेल्स

Atal Pension Scheme: अटल पेंशन योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी, लेकिन इस नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं। नए नियम के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18-40 वर्ष हो, इस योजना का लाभ उठा सकता है।

Avatar Written by: May 17, 2022 6:26 pm

नई दिल्ली। लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं चलाती रहती है, जो लोगों के लिए वरदान साबित होती है। सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है ‘अटल पेंशन योजना।’ इस योजना के तहत आपको हर महीने 1 से 5 हजार रुपये महीने तक की पेंशन दी जाएगी, यानी साल भर में 60,000 रुपये दिए जाएंगे। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको निवेश करना होगा। साथ ही इसके साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं, जिसे सभी के लिए जानना आवश्यक है। ये योजना बुढ़ापे के समय में एक सिक्योर लाइफ की सुविधा देती है। अटल पेंशन योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी, लेकिन इस नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं। नए नियम के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18-40 वर्ष हो, इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके लिए आपके पास एक सुरक्षित और चालू मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, और बचत खाता होना चाहिए। अटल पेंशन योजना के तहत जमाकर्ताओं को 60 साल के बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इस योजना में निवेश व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करती है।

इस योजना में जितनी जल्दी निवेश करना शुरू कर दिया जाता है, इसे उतना ही अच्छा माना जाता है। 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति को केवल 210 रुपये जमा करने होंगे, जिसमें 60 साल की उम्र में पहुंचने पर उस व्यक्ति को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं, अगर कोई व्यक्ति 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाना चाहता है तो उसे 42 रुपये,  2000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये हर महीने जमा करने होंगे।

मृत्यु होने पर अटल पेंशन योजना का क्या है प्रावधान?

इस योजना में निवेश करने पर Income Tax एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा उपलब्ध है। वहीं, अगर 60 साल से पहले निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी/पति इस योजना में निवेश प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा, पति/पत्नी  इसमें एकमुश्त रकम का दावा भी कर सकते हैं। अगर निवेश प्रक्रिया जारी रखने वाली पत्नी की भी मौत हो जाती है, तो पेंशन की रकम उनके नॉमिनी को एकमुश्त रूप में दे दी जाती है।

अटल पेंशन योजना की पात्रता-

1.आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2.आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए।

3.आवेदक के पास उसके आधार कार्ड से लिंक्ड एक बैंक खाता होना चाहिए।

4.आवेदक के पास एक सुरक्षित चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।

5.आवेदक पहले से ही अटल पेंशन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

6.इस योजना में न्यूनतम अंशदान की अवधि 20 वर्ष है।

7.निवेश के बाद सरकार गारंटी न्यूनतम पेंशन देगी।

कैसे खुलवाएं खाता?

APY में अपना खाता खुलवाने के लिए,  आपको अपने बैंक में, जहां आपका सेविंग अकाउंट है, जाकर APY रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। साथ ही आधार और मोबाइल नंबर भी देना होगा। एक बार खाता खुल जाने के बाद इसका इंस्टॉलमेंट देने के लिए आपके सेविंग अकाउंट में हर महीने उपलब्ध राशि का होना जरूरी है। इसके अलावा, अब इस योजना से ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी जुड़ा जा सकता है।