newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शराब के बाद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्‍स, जानें नया रेट

मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही वैट बढ़ाने का ऐलान किया। पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है।

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को एक और बड़ा झटका दिया है। शराब पर 70 फीसद का कोरोना टैक्‍स लगाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल पर भी टैक्‍स बढ़ा दिया है। दिल्‍ली सरकार ने ऑटो फ्यूल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया। केजरीवाल सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है।

petrol diesel price

मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही वैट बढ़ाने का ऐलान किया। पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है।

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल ₹71.26/लीटर और डीज़ल ₹69.39/लीटर पर मिलेंगी। बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है।

Petrol, diesel

इससे पहले दिल्ली में सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना सेस लगा दिया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ लॉकडाउन है, ऐसे में सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।