EPFO: PF खाताधारकों को मोदी सरकार का दीवाली का तोहफा, अब मिलेगा 8.5 फीसद का ब्याज

Diwali gift of Modi government to PF account holders: इसके अलावा आप पीएफ में जमा अपने बैलेंस के बारे में जानने चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान तरीकों को आजमाना होगा, जिससे आप अपने बैलेंस के बारे में जान सकते हैं। आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।

सचिन कुमार Written by: October 29, 2021 7:14 pm
PF ACCOUNT

नई दिल्ली। अमूमन, दीवाली के त्योहार के मद्देनजर इस तरह के फैसले लिए जाते हैं, जो लोगों की झोली में खुशियों की सौगात बनकर उभरे। इस बीच एक ऐसा ही फैसला केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने लिया है, जिसका फायदा 6.5 करोड़ लोगों को मिलेगा। दरअसल, अब भविष्य निधि यानी की प्रोविडेंट फंड पर 8.5 फीसद ब्याज देने का फैसला लिया गया है। जिसका फायदा देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा। अब इस संदर्भ में मंत्रालय जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इस कदम से सरकार के सरपल्स में 300 करोड़ रूपए का इजाफा भी होगा। बता दें कि पीएफ के ब्याज भुगतान पर फैसला मार्च माह में ही लिया जा चुका था, लेकिन इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय वित्त मंत्रालय ही लगाता है, जो अब जाकर लिया गया है। दीवाली के मौके पर सरकार के इस फैसले से उन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, जो अपने पैसे पीएफ के मार्फत बैंक में अपने पैसे जमा कराते हैं।

Employe provident fund organization

 ऐसे जानें अपना बैलेंस  

इसके अलावा आप पीएफ में जमा अपने बैलेंस के बारे में जानने चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान तरीकों को आजमाना होगा, जिससे आप अपने बैलेंस के बारे में जान सकते हैं। आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने बैलेंस के बारे में जान सकते हैं। आप अपने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

 ऑनलाइन के जरिए चेक करें अपना बैलेंस

  1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
  2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
  3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
  4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
  5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.