newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk : ट्विटर डील में 44 बिलियन डॉलर चुकाने के लिए एलन मस्क ने कहां से लिया उधार ? जानिए डिटेल में फाइनेंसिंग

Twitter Deal Finance : 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील की शुरुआत में मस्क ने अपनी निजी संपत्ति से 15 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च नहीं करने का फैसला किया था। करीब 12.5 बिलियन डॉलर की राशि टेस्ला के शेयर गिरवी रख लोन के जरिए जुटाने वाले थे, लेकिन मस्क ने जल्द ट्विटर डील को इस प्रकार फंड करने के विचार को छोड़ दिया।

सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है। लेकिन मस्क के लिए यह डील आसान नहीं रही है, क्योंकि इसको खरीदने के लिए उन्हें 44 बिलियन डॉलर की मोटी रकम को खर्च करना पड़ा है। एलन मस्क ने ट्विटर की डील के लिए अपनी निजी संपत्ति, इन्वेस्टमेंट फंड बैंक लोन और कई निवेशकों का सहारा लिया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस डील में होने वाले पूरे वित्तीय लेनदेन की रूपरेखा को मस्क की ओर से स्वीकृति दे गई है। ट्विटर में मस्क के साथ कई और बड़े निवेशक भी निवेश करने जा रहे हैं। गौरतलब है ट्विटर जैसी बड़ी कंपनी एलन मस्क के हाथ में आते ही बड़े कारोबारी इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील की शुरुआत में मस्क ने अपनी निजी संपत्ति से 15 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च नहीं करने का फैसला किया था। करीब 12.5 बिलियन डॉलर की राशि टेस्ला के शेयर गिरवी रख लोन के जरिए जुटाने वाले थे, लेकिन मस्क ने जल्द ट्विटर डील को इस प्रकार फंड करने के विचार को छोड़ दिया। फिर उन्होंने ट्विटर के लिए एक नए तरीके से फंडिंग करने की शुरुआत की। इसके बाद मस्क ने दो किस्तों में अप्रैल और अगस्त में करीब 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे। इस तरह मस्क अपनी ओर से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील के लिए अपनी निजी संपत्ति को मिलाकर 27 बिलियन डॉलर नकद चुका रहे हैं।

बता दें, मस्क अप्रैल में पहले ही ट्विटर के 9.6 प्रतिशत शेयर खरीद चुके हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद दुनिया भर से हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर एलन मस्क टि्वटर डील के बाद इतनी बड़ी रकम कैसे चुका पाएंगे, क्योंकि 44 बिलियन डॉलर चुकाने के लिए भी एलन मस्क को दूसरों से उधार लेना पड़ा है।

elon musk and twitterएलन मस्क ने इसके अलावा 5.2 बिलियन डॉलर की रकम इन्वेस्टमेंट फंड और ओरेकल सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक लैरी एलिसन से जुटाई है। लैरी एलिसन ट्विटर डील में करीब एक बिलियन डॉलर का निवेश किया है। वहीं, सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और कतर सरकार के कुछ फंड इस डील मस्क के साथ मिलकर निवेश कर रहे हैं। कतर सरकार के इस डील को लेकर अपने कुछ हित है। इसीलिए सरकार ने इसमें निवेश किया है। इसके साथ ही आखिर में बाकी बचे 13 बिलियन डॉलर की फंडिंग बैंक लोन के रूप में मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका कुछ जापानी बैंक मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और मिजुहो और फ्रेंच बैंक जैसे बीएनपी परीबास की ओर से फंड किया जा रहा है।

Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क का कारोबारी दिमाग एक्टिव  हुआ है और उन्होंने एक के बाद एक कंपनी के कई बड़े कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। वो अब एक नई टीम ट्विटर में लेकर आने वाले हैं।