EPFO: करोड़ों लोगों के खाते में पैसे जमा कर रही सरकार, इस तरह चेक करें बैलेंस

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। EPFO त्योहार से पहले सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा डालने की तैयारी में है।

Avatar Written by: September 6, 2021 5:10 pm

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। EPFO त्योहार से पहले सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा डालने की तैयारी में है। EPFO ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है। ट्विटर पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए EPFO का कहना है कि इसकी प्रक्रिया जारी है और जल्द ये दिखा भी जाएगा, साथ ही कहा कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, तो वह एक साथ ही जमा होगा। किसी भी शख्स के ब्याज का नुकसान नहीं हो पाएगा, तो कृपया सभी धैर्य बनाएं रखें। लेकिन EPFO ने अपने ट्वीट में ये नहीं बताया कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब तक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। मोदी सरकार ने अपने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 परसेंट के ब्याज की मंजूरी दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगस्त के अंत में PF का 8.5 परसेंट ब्‍याज ट्रांसफर किया जा सकता है।

ब्याज दर निचले स्तर पर

बता दें कि पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था। EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया यानी यह ब्याज दर  8.5 % पर बरकरार रखा था जो पिछले 7 सालों से निचले स्तर की ब्याज दर है।

Online चेक करें बैलेंस

ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।

अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in आएगा।

अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।

यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

UMANG Aapp पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस।

इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।

अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक कर सकते हैं।

यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।

ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस।

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं।

Latest