newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India: लेंसकार्ट को टक्कर देने eyenic के फाउंडर शो में पहुंचे, फ्रेम को देखते ही शार्क नमिता बोली-“पीयूष के ब्रैंड से बेहतर हैं ये”

Shark Tank India: वहीं शो में दूसरी पिच पीयूष बंसल की तरह चश्मे के ब्रांड की आई, कई सारे फ्रेम को देखकर अमन गुप्ता मजाक में कहते हैं ‘अब हमारे पास भी लेंस होंगे’, वहीं नमिता कहती हैं, ‘वे पीयूष के ब्रांड से अच्छे दिख रहे हैं’, तो पीयूष कहते हैं कि, ‘डाल ना पैसे फिर’। पीयूष की बात सुनते हुए अनुपम कहते हैं, ‘मैंने यह पहले भी सुना है।’

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी उतनी सुर्खियां बटोर रहा है जितना की सीजन 1 ने नाम कमाया था। शो को देखने में दर्शक काफी एम्जॉय कर रहे है। कभी-कभी  शो में शार्क आपस में भिड़ते भी नजर आते है, जो दर्शकों को देख काफी मजा भी आता है। अब शो की बात करें तो अभी हाल के एपिसोड में बालों की देखभाल और स्किनकेयर ब्रांड की पहली पिच के साथ शो शुरू हुआ। सिद्धांत अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, राधा कृष्ण चौधरी, विनीता अग्रवाल और विभोर अग्रवाल शार्क नाम के आन्त्रप्रेन्योर ने अपने पिच को शार्क के सामने रखा और उसके बारे में जुड़ी जानकारी भी साझा की। वहीं शो में दूसरी पिच पीयूष बंसल की तरह चश्मे के ब्रांड की आई, कई सारे फ्रेम को देखकर अमन गुप्ता मजाक में कहते हैं ‘अब हमारे पास भी लेंस होंगे’, वहीं नमिता कहती हैं, ‘वे पीयूष के ब्रांड से अच्छे दिख रहे हैं’, तो पीयूष कहते हैं कि, ‘डाल ना पैसे फिर’। पीयूष की बात सुनते हुए अनुपम कहते हैं, ‘मैंने यह पहले भी सुना है।’

eyenic के फाउंडर शो में पहुंचे

वहीं eyenic के फाउंडर ने शार्क के सामने अपना परिचय देते हुए बताया कि, पीयूष कालरा और सुनील छाबड़ा, जो कि चचेरे भाई हैं और उनका परिवार 50सालों से इस बिजनेस का हिस्सा है। शार्क ने जैसे ही पीयूष नाम सुना वे हंसने लगे क्योंकि लेंसकार्ट के फाउंडर गका नाम भी पीयूष है। उसके बाद दोनों भाईयों ने बताया कि उनकी मांग 6% इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये है। पूरा बिजनेस आइडिया को समझने के बाद, अमन ने पूछा कि इस बाजार का राजा कौन है, तो eyenic के फाउंडर ने कहा , “हम उभरते हुए राजा हैं क्योंकि यह बाजार असल में बहुत बड़ा है और इसमें बहुत संभावनाएं हैं।”

शार्क को खुश करने में हुए नाकाम

इन सबको सुनने के बाद नमिता थापर कहती है कि पीयूष की ब्रैंड से पंगा लेना कोई आसान बात नहीं है जिसके बाद खुद लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष कहते है अरे इतने बड़े मार्केट में एक खिलाड़ी होना ग्राहकों के लिए भी सही नहीं है उनके लिए भी तो मार्केट में ऑप्शन होना चाहिए। हालांकि, उनके बिजनेस आइडिया की बात करें तो उनके बिजनेस में किसी भी शार्क ने कोई भी फंड नहीं लगाया और उन्हें बिना फंड के ही शो से बाहर जाना पड़ा।