newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gain: नए साल में टेस्ला के मालिक एलन मस्क को हुआ इतना फायदा, जानकर आप हैरान रह जाएंगे

कुछ बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि टेस्ला की शेयर की कीमत जरूरत से ज्यादा है। इसकी वजह है कि कंपनी कम ही कारें बनाती है। टेस्ला ने 2021 में 9 लाख 30 हजार गाड़ियां बनाईं। चौथी तिमाही में टेस्ला ने 308600 कारें बेचीं। इनमें कई तरह के मॉडल हैं।

नई दिल्ली। नए साल में दुनिया के सबसे रईस कारोबारी और बैटरी से चलने वाली कार टेस्ला की कंपनी के मालिक एलन मस्क ने जबरदस्त कमाई की है। साल के पहले कारोबारी दिन उनकी कंपनी के शेयर्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इससे एलन मस्क की नेटवर्थ भी बढ़कर एक दिन में 33.8 अरब डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 51 लाख रुपए हो गई है। इसके साथ ही मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 304 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। यानी नए साल में एलन मस्क और रईस हो गए हैं। मस्क की कंपनी अंतरिक्ष अभियान के लिए रॉकेट भी बनाती है। जिसके जरिए इस साल वो निजी तौर पर अंतरिक्ष यात्रा करने वालों को भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं।

Tesla Musk

टेस्ला कार बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान है। टेस्ला ने पिछले साल की चौथी तिमाही में जमकर कारोबार किया। कंपनी का शेयर इस वजह से साढ़े 13 फीसदी के लाभ के साथ 1199 डॉलर से ऊपर चला गया। ये 10 महीने में इसकी एक दिन में सबसे बड़ी ऊंचाई है। बर्लिन और टेक्सास में टेस्ला नई फैक्ट्रियां भी बना रही है। इससे इस साल भी उसका प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद बाजार के विशेषज्ञ लगा रहे हैं। हालांकि, कंपनी के कामकाज पर कोरोना का असर पड़ा था, लेकिन मस्क ने इससे पार पा लिया।

elon musk

हालांकि, कुछ बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि टेस्ला की शेयर की कीमत जरूरत से ज्यादा है। इसकी वजह है कि कंपनी कम ही कारें बनाती है। टेस्ला ने 2021 में 9 लाख 30 हजार गाड़ियां बनाईं। चौथी तिमाही में टेस्ला ने 308600 कारें बेचीं। इनमें कई तरह के मॉडल हैं। जानकारों का हालांकि, मानना है कि इस साल कंपनी के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी। इसकी वजह है कि कई स्टार्टअप और नामचीन कार कंपनियां बिजली से चलने वाली गाड़ियां बाजार में उतारने की तैयारी में हैं।