newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GST Revenue: जीएसटी कलेक्शन पर आई अच्छी खबर, दूसरी बार केंद्र सरकार की हुई बंपर कमाई

GST Revenue: मंत्रालय के आंकड़े अनुसार, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार ये 28 फीसदी ज्यादा हुई है। बता दें, वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल जुलाई माह में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये का हुआ था।

नई दिल्ली। जीएसटी कलेक्शन 2022 (GST Collection) पर एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार को जुलाई माह में जीएसटी से जबरदस्त कलेक्श हुआ है। मोदी सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई है। इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्रालय ने दी है। आपको बता दें कि ये दूसरी मर्तबा है कि जब जीएसटी से रिकॉर्ड कमाई हुई हो। इसके साथ ही ये लगातार 5वां महीना है, जब भारत सरकार को जीएसटी से कमाई 1.40 लाख करोड़ से अधिक हुई है। बता दें, वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल जुलाई माह में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये का हुआ था।

GST

मंत्रालय के आंकड़े अनुसार, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार ये 28 फीसदी ज्यादा हुई है। वहीं आंकड़ों पर गौर करें, तो जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के बाद जुलाई में सबसे अधिक कलेक्शन हुआ है। जनवरी में 140,986, फरवरी में 133,026, मार्च में 142,095, अप्रैल में 167,450 हुआ था, इसके बाद मई में 1,40,885, जून में 1,44,616 का कलेक्शन हुआ है। ग्राफ के जरिए में नजर आ रहा है कि हर महीने जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है, जो कि भारत सरकार के लिए एक अच्छी खबर है।

जीएसटी कलेक्शन बढ़ने के पीछे की वजह ये भी हो सकती है कि मोदी सरकार की आर्थिक मोर्चा में सुधार के साथ-साथ टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने की वजह इसके पीछे के उपाय हो सकते है।