newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Scheme: भारतीय प्रवासियों को तीर्थ करने का मिलता है मौका, जानिए क्या है सरकार की ये शानदार योजना?

Government Scheme: प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2019 को की गई थी। इस योजना के तहत आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसमें यात्रियों को भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाता है।

नई दिल्ली। लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने और देश के नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है। उन्हीं योजनाएं में से एक है योजना है ‘प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना।’ भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बनाई गई इस योजना का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को भारत ला कर यहां की संस्कृति और इतिहास से रूबरू करवाना है। इस योजना के तहत सभी लोग साल में दो बार आध्यात्मिक यात्रा का आनंद ले सकते हैं। ये योजना देश के उन लोगों के लिए है, जो मूल रूप से भारतीय हैं लेकिन किसी कारणवश दूसरे देशों में जाकर बस गए हैं। प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2019 को की गई थी। इस योजना के तहत आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसमें यात्रियों को भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का लाभ लेने वाले सभी प्रवासी नागरिकों से अपील की है कि वो जिस देश में रह रहे हैं, वहां के कम से कम 40 प्रवासियों और वहां के 4-4 नागरिकों को भी साथ लेकर आएं, ताकि अधिक से अधिक लोग भारत के बारे में जान सकें।

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के उद्देश्य

  1. विदेशों में भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रचार करना।
  2. पर्यटन को बढ़ावा देना।
  3. भारत की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था से परिचय करवाना।
  4. पारंपरिक नृत्य,लोकनृत्य,गान से अवगत कराना, ताकि यहां के कलाकारों को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।

पात्रता-

1.प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत हर व्यक्ति साल में 2 बार इस यात्रा का लाभ उठा सकता है।

2.इस योजना का लाभ केवल 45 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोगों को ही मिल सकता है।

3.व्यक्ति के पास वर्तमान में या किसी समय में भारतीय नागरिकता रही हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • वोटर आई कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र और आय-विवरण

आवेदन कैसे करें?

1.इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://mea.gov.in/pravasi-teerth-darshan-yojana.htm पर जाना होगा।

2.उसके बाद आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3.यहां पर दिख रहे फॉर्म को फिल करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करनी होगी।

4.इसके बाद उसे सब्मिट करना होगा।

5.उसके बाद आपको अपने फॉर्म को प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करना होगा।