newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी के ‘महापैकेज’ से खुश हो गया उद्योग जगत, जानिए किसने क्या कहा…

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। उद्योग जगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अर्थव्यवस्था को गति मिलने के साथ मेक इन इंडिया को भी बल मिलेगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। उद्योग जगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अर्थव्यवस्था को गति मिलने के साथ मेक इन इंडिया को भी बल मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की, जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है।

PM Narendra Modi

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘पीएम का कार्पे डियम (सीज द डे) भाषण यह था, जीने के प्रयास के नजरिये को अवसर में बदलते हुए उसे ताकत का रूप दे दिया जाए। हमें कल (बुधवार) पता चलेगा कि यह परिवर्तन 1991 की तर्ज पर होगा या नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि आज रात अच्छे से नींद नहीं आएगी।’

फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा कि पांच आधार, अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, व्यवस्था, जनसंख्या और मांग को मजबूत करने से भारत फिर से सतत वृद्धि के रास्ते पर आएगा। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब पैकेज की रूपरेखा की घोषणा करेंगी, गरीबों और जरूरतमंदों, एमएसएमई और उद्योग तथा आम लोगों की जरूरतों का समाधान होगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जमीन, श्रम और नकदी पर जोर की जरूरत है।

फिक्की के सेक्रेटरी जनरल दिलीप शिनॉय ने कहा, ‘हम सभी को अब मिलकर काम करने की जरूरत है जिससे कि हम भारत की अर्थव्यवस्था को दोबारा ग्रोथ के रास्ते पर ले जा सके।’ दिलीप शिनॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा बहुत महत्वपूर्ण कदम है।इसमें समाज के सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है और हर तरह के उद्योग को मदद देने की कोशिश की गई है। इससे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद मिल सकती है।

पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ऐंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डीके अग्रवाल ने कहा, ‘इस मौके पर प्रोत्साहन पैकेज समय की जरूरत है। इससे अर्थव्यवस्था की बुनियाद को मजबूती मिलेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।’ सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स ने उम्मीद जताई कि जब वित्त मंत्री पैकेज की बारीकियों की घोषणा करेंगी, देश के वाहन उद्योग की मदद के लिए एक केंद्रित पैकेज का ऐलान करेंगी।

एसोचैम और नारेडको के अध्यक्ष डा निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यह पैकेज अर्थव्यवस्था को गति देगा। उन्होने कहा कि यह सचमुच एक सराहनीय पैकेज है। इसकी प्रतीक्षा थी इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच बुनियाद को मजबूत बनाने से हम एक भेरसेमंद वैश्विक ताकत बनेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के साथ कृषि, कराधान, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रणाली में सुधारों से निवेशक आकर्षित होंगे और मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेक इन इंडिया निवेश आकर्षित करने के लिहाज से मुख्य उत्प्ररेक होगा।

PM Narendra Modi

स्वामी रामदेव ने पीएम मोदी के संबोधन का स्वागत करते हुए कहा, स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प-लोकल से ग्लोबल बनकर भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का लक्ष्य नरेंद्र मोदी जी ने देकर, हम सब भारतीयों पर एक बड़ा दायित्व सौंपा है, आइए लोकल बनाने,बेचने, खरीदने,लोकल पर गर्व व प्रचार करने का हमसब संकल्प लें।