newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : महामारी से मौत पर क्लेम नहीं ठुकरा सकेंगी बीमा कंपनियां

कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी की चपेट में इस वक्त पूरी दुनिया है। ऐसे में देश की सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के संगठन ने एक बड़ा फैसला लिया हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी की चपेट में इस वक्त पूरी दुनिया है। ऐसे में देश की सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के संगठन ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। जिसके मुताबिक अगर इस महामारी से किसी की मौत होती है तो लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम रिजेक्ट नहीं करेंगी और पॉलिसी होल्डर को समएश्योर्ड का पूरा पैसा मिलेगा।

life Insurance Council का कहना हैं कि इस महामारी में Force Majeure का क्लोज लागू नहीं होगा क्योंकि कुछ कंपनियों की पॉलिसी शर्तों में ये लिखा हुआ था Force Majeure क्लोज यानी युद्ध की स्थिति, महामारी, प्राकृतिक त्रासदी और एक्ट ऑफ गॉड जैसी घटनाओं के होने पर कंपनी क्लेम रिजक्ट कर सकती है।

यही वजह हैं कि कंपनियों के पास काफी ज्यादा पॉलिसी होल्डर्स से पूछताछ बढ़ रही थी। जिसको देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि कोरोना की वजह से क्लेम रिजेक्ट नहीं किया जाएगा और पॉलिसी होल्डर्स को इस वक्त किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं। ध्यान रहे कि सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आये थे। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी। जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी।