Government Scheme: केंद्र की इस योजना के तहत मिल सकता है 10 लाख तक का लोन, वो भी बिना गारंटी

Government Scheme: इस योजना की शुरूआत अप्रैल 2015 में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Micro Units Development Refinance Agency) की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार कुल चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं।

Avatar Written by: June 9, 2022 3:42 pm

नई दिल्ली। देश के सभी नागरिकों के जीवन को आसान और सरल बनाने के लिए सरकार अक्सर ही नई-नई योजनाएं बनाती रहती है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत भी की है। इसके तहत वो लोग जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं। उन्हें छोटी रकम का लोन (Mudra Loan) दिया जाता है। इस योजना की शुरूआत अप्रैल 2015 में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Micro Units Development Refinance Agency) की सबसे खास बात ये है कि, इसके तहत लोन लेने वाले कुल चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं। पीएमएमवाई (PMMY) के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, मुद्रा योजना के अन्तर्गत 23 मार्च 2018 तक करीब 228144 करोड़ रुपये, 23 मार्च 2022 तक 220596 करोड़ रुपये, और साल 2022-2023 में लगभग 5467157 करोड़ लोन बांटे गए। गौरतलब है कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा योजना के तहत देश के लोगों को लगभग 36578.38 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया है, जिसमें से 331402.20 करोड़ रुपये का loan दिया जा चुका है।


केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY) के दो मुख्य उद्देश्य हैं।

1.स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना।

2.छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार प्रदान करना।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और इसके लाभ

मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अन्तर्गत बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इसमें लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। इसके अलावा, इसमें लोन चुकाने की अवधि को भी 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिसकी सहायता से कारोबारी जरूरत पड़ने पर आने वाला खर्च कर सकता है।

PMMY योजना में लोन के प्रकार

1.शिशु लोन- इसके तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है।

2.किशोर लोन- इसके तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक का कर्ज प्रदान किया जाता है।

3.तरुण लोन- इसमें 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज प्रदान किया जाता है।

PMMY की ब्याज दरें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कोई निश्चित और निर्धारित ब्याज दर नहीं हैं। विभिन्न बैंक, मुद्रा लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दरों की वसूली करते हैं। सामान्य तौर पर, इस योजना के तहत न्यूनतम ब्याज दर 12% निर्धारित किया गया  है, लेकिन वहीं, दूसरी ओर कर्जधारक की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दरें निर्धारित की जाती हैं।

आप कैसे ले सकते हैं पीएमएमवाई लोन?

जो भी व्यक्ति नया कारोबार शुरू करना चाहता है, या मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है वो लोन के लिए 10 लाख रुपये तक के लिए अप्लाई कर सकता है। इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन करना होगा। इसके लिए मकान के मालिकाना हक, अगर आप किराये पर रहते हैं तो किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी अन्य जानकारियां, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज जमा कराने होते हैं।

Latest